Sub Lieutenant in Indian Army: इंडियन आर्मी में सब लेफ्टिनेंट बनीं उत्तराखंड की दो बेटियां, प्रियंका और सोनम पहले चुकी हैं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी

 उत्तराखंड की दो बेटियों प्रियंका और सोनम का चयन भारतीय सेना के नर्सिंग कोर में सब लेफ्टिनेंट (Sub Lieutenant) के पद पर हुआ है। उनके इस सलेक्शन की पूरे गांव में चर्चा है और लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।

 
 इंडियन आर्मी में सब लेफ्टिनेंट बनीं उत्तराखंड की दो बेटियां
WhatsApp Group Join Now

 उत्तराखंड की दो बेटियों प्रियंका और सोनम का चयन भारतीय सेना के नर्सिंग कोर में सब लेफ्टिनेंट (Sub Lieutenant) के पद पर हुआ है। उनके इस सलेक्शन की पूरे गांव में चर्चा है और लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।

वहीं दोनों के परिवार के लोगों का कहना है कि उन्हें अपनी बेटियों पर गर्व है। यह सफलता उन्होंने बहुत मेहनत करने के बाद हासिल की है।

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के चमोली की प्रियंका रावत और सोनम कंडारी ने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दरअसल, प्रियंका रावत कुमजुग गांव से हैं। उनके पिता का नाम लखपत सिंह रावत है। लखपत सिंह नंदानगर में ही ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं और मां नीता देवी एक हाउसवाइफ हैं।

प्रियंका रह चुकी हैं भेंटी गांव की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी 

खबरों की मानें, तो प्रियंका रावत उत्तराखंड के भेंटी गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पद पर तैनात रही हैं। वहीं उनकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नंदानगर के गुरु रामराय स्कूल से शुरू की।

इसके बाद उन्होंने कर्णप्रयाग और बालावाला से माध्यमिक शिक्षा ली। बाद में प्रियंका ने बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई राजकीय नर्सिंग कॉलेज टिहरी (सूरसिह धार) से पूरी की। इसके बाद वे नंदानगर के भेंटी गांव में स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर केंद्र में CHO के पद पर रहीं ।

सोनम कंडारी के पिता है अध्यापक, मां रह चुकी हैं प्रधान

वहीं सोनम कंडारी खलतरा गांव की है। उनके पिता का नाम मंगल सिंह कंडारी है। वह एक सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं। वहीं सोनम की मां विनिता देवी मटई गांव की प्रधान रह चुकी हैं 

सोनम कंडारी भी रह चुकी हैं सीएचओ 

सोनम कंडारी भी सीएचओ के पद पर रह चुकी है। उन्होंने अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा ली। इसके बाद उन्होंने नवोदय विद्यालय और गुरु राम राय स्कूल गोपेश्वर से माध्यमिक शिक्षा पूरी की।

वहीं गुरु रामराय देहरादून से बीएससी नर्सिंग (Bsc Nursing) की पढ़ाई की। इसके बाद सोनम देहरादून के डाकपत्थर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पद पर तैनात रही