Sarkari Naukri: राजस्थान में PGT टीचर्स के 2202 पदों पर निकली वैकेंसी, तुरंत करें आवेदन
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने टीचर्स के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स :
हिन्दी: 350 पद
संस्कृत: 64 पद
पंजाबी: 11 पद
इतिहास: 90 पद
भूगोल: 210 पद
समाजशास्त्र: 16 पद
केमिस्ट्री: 36 पद
गणित: 153 पद
कॉमर्स: 340 पद
संगीत: 06 पद
कोच कुश्ती: 01 पद
कोच हॉकी: 01 पद
इंग्लिश: 325 पद
राजस्थानी: 07 पद
उर्दू: 26 पद
राजनीतिक विज्ञान: 225 पद
अर्थशास्त्र: 35 पद
गृह विज्ञान: 16 पद
फिजिक्स: 147 पद
बायोलॉजी: 67 पद
ड्राइंग: 35 पद
फिजिकल एजुकेशन: 37 पद
कोच खो खो: 01 पद
कोच फुटबॉल: 03 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
संबंधित विषय में मास्टर डिग्री।
बी.एड/डीएलएड डिप्लोमा जरूरी।
आयु सीमा
न्यूनतम : 21 वर्ष
अधिकतम : 40 वर्ष
उम्र की गिनती 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जाएगी।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
फीस :
सामान्य, अन्य राज्य के उम्मीदवार : 600 रुपए
ओबीसी/बीसी/अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति : 400 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
एग्जाम के बेसिस पर
सैलरी :
पे मैट्रिक्स लेवल - 12 के अनुसार
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
यहां वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें।
लॉग इन करके रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाएं।
फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।