RPF Bharti 2024: आरपीएफ SI एवं कांस्टेबल भर्ती के लिए फटाफट कर लें अप्लाई, आज है लास्ट डेट

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। रेलवे सुरक्षा बल में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है।
 
आरपीएफ SI एवं कांस्टेबल भर्ती के लिए फटाफट कर लें अप्लाई, आज है लास्ट डेट
WhatsApp Group Join Now

RPF Bharti 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। रेलवे सुरक्षा बल में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। आज इन पदों पर आवेदन की लास्ट डेट है। इच्छकु और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता एवं मापदंड
सब-इंस्पेक्टर (एसआई) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके अलावा कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/ मैट्रिक उत्तीर्ण किया हो।


आयु सीमा
इस भर्ती में कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और एसआई पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु दोनों ही पदों के लिए 28 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल rrbapply.gov.in पर जाना है। इसके बाद आपको APPLY लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको मांगी गई डिटेल दर्ज करके आवेदन पजीकरण करना होगा। इसके बाद आपको लॉग इन के माध्यम से अन्य जानकारी एवं आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अंत में पूर्ण रूप से फॉर्म को सबमिट करके अभ्यर्थी उसका प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।