Reserve Bank of India: RBI में निकली बंपर भर्तियां, बेरोजगार युवा तुरंत करें अप्लाई

 
sai
WhatsApp Group Join Now

Reserve Bank of India: बेरोजगारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अगर आपने भी ग्रेजुएशन किया है और सरकारी नौकरी चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।  Reserve Bank of India (RBI) में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए एक सुनहरा मौका है। जो लोग RBI में नौकरी (Sarkari Naukri) करना चाहते हैं, वे तुरंत registration करवा सकते हैं। 

 

13 सितंबर से Registration की प्रक्रिया  शुरू

 

दरअसल, 13 सितंबर से Registration की प्रक्रिया  शुरू हो चुकी है जो कि 4 अक्टूबर तक चलेगी। RBI assistant के लिए registration करने के लिए उपयोगकर्ता RBI की official website opportunities.rbi.org.in पर अप्लाई कर सकते हैं इतना ही नहीं RBI ने कुल 450 असिस्टेंट पदों पर वैकेंसी निकाली है।

ऐसे करें अप्लाई


अगर आपके ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत अंक हैं और 1 सितंबर, 2023 तक किसी भी विषय में ग्रेजुएट हैं तो ये मौका ना गवायें। वहीं, SC,ST और PWD उम्मीदवारों के लिए कोई minimum marks की जरूरत नहीं है बस ग्रेजुएट होना जरूरी है। पूर्व सैनिकों की बात करें तो उनके पास ग्रेजुएट की डिग्री या 10th या इसके इसके न्यूनतम 15 वर्ष की रक्षा सेवा का अनुभव हैं तो वो भी अप्लाई  कर सकते हैं।


किसी विशेष भर्ती कार्यालय में किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उस भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है। साथ ही,  राज्य की भाषा पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने में सक्षम होना चाहिए जिसके अंतर्गत भर्ती कार्यालय आता है।

परीक्षा के बाद होगा सिलेक्शन


RBI असिस्टेंट 2023 की भर्ती  के लिए ऑनलाइन Prelims की परीक्षा 21और 23 अक्टूबर को होगी और Mains की परीक्षा 2 दिसंबर को हो सकती हैं।

आयु सीमा


RBI असिस्टेंट के लिए registration करने वाले सभी उम्मीदवारों की 1 सितंबर को minimum आयु 20 वर्ष और maximum आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। यानि उम्मीदवारों का जन्म 2 सितंबर 1995 से पहले और 1 सितंबर 2003 तक हुआ है। साथ ही सरकारी नियमों के मुताबिक reserved वर्ग के उम्मीदवारों को maximum आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

 ऐसे होगा सेलेक्शन


उम्मीदवारों की सेलेक्शन के लिए Prelims परीक्षा, Mains परीक्षा और Language Proficiency Test (LPT) के जरिए किया जाएगा. आवेदन के लिए आप  RBI की official website पर विजिट कर सकते है।