Bharti News: हरियाणा में चपरासी, स्वीपर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर लें आवेदन

Bharti News: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। नहूं जिला न्यायालय ने चपरासी, स्वीपर और प्रोसेसर सर्वर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
विभाग - नूंह जिला न्यायालय
पोस्ट - चपरासी, सीपर, प्रोसेस सर्वर
कुल पदों की संख्या- 25
स्थान - नूंह
सैलरी- एफपीएल-डीएल का वेतन मैट्रिक्स (रु. 16,900-53,500/-) प्लस सामान्य भत्ते।
फार्म भरने की तारीख
फॉर्म प्रारंभ 15 जुलाई 2024
फार्म भरने की लास्ट डेट
31 जुलाई 2024
साक्षात्कार की तारीख जल्द ही अपडेट होगी
आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार 00/-
एससी / एसटी / ईएसएम उम्मीदवार 00/-
पीएच (दिव्यांग) 00/-
आयु
उम्र 18-42 साल.
आयु 01-01-2024
चयन प्रक्रिया
-इंटरव्यू
-डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
-मेडिकल टेस्ट
-
शैक्षणिक योग्यता
प्रोसेस सर्वर के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को 10वीं पास होना चाहिए।
चपरासी के पद पर आवेदन के लिए आवेदक का 8वीं पास होना जरुरी है।
वहीं स्वीपर के पद पर आवेदन के लिए आवेदक सिर्फ साइन करने में सक्षम होना चाहिए।
कुल उपलब्ध पद: 25
प्रोसेस सर्वर 03
चपरासी 21
स्वीपर 01