Pooja Singhal Lifestyle: पूजा सिंघल कम उम्र में बनी आईएएस, जीती हैं एक अलग जिंदगी, यहां पढ़ें पूरी लाइफस्टाइल

हमारे देश में कई ऐसे आईएएस अफसर हैं, जिन्होंने अपने काम से देश का नाम गर्व से ऊंचा कर रखा है। आईएएस बनना कोई आसान बात भी नहीं, दिन-रात की मेहनत और कई सालों का कठिन परिश्रम के बाद कई परिक्षाएं दी जाती हैं। इसके बाद ही कोई आईएएस अफसर बन पाता है और उसे देश की सेवा करने का मौका मिलता है। इसके अलावा कई आईएएस अफसर अपने कई कामों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।
जैसे इन दिनों झारखंड कैडर की आईएएस अफसर पूजा सिंघल हैं। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके वहां मारे गए छापों के बाद से पूजा सिंघल सुर्खियों में हैं। हालांकि, इससे पहले भी वो कई चीजों को लेकर चर्चाओं में रह चुकी हैं। तो चलिए आपको पूजा सिंघल की लाइफस्टाइल के बारे में बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
2 of 8
आईएएस पूजा सिंघल की लाइफस्टाइल - फोटो : amar ujala
क्यों हैं चर्चा में?
- दरअसल, इन दिनों पूजा सिंघल इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि रांची स्थित उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के यहां से छापेमारी के दौरान लगभग 20 करोड़ रूपये से ज्यादा का कैश बरामद हुआ है।
विज्ञापन
शादी को लेकर आ चुकी हैं चर्चा में
- आईएएस अफसर पूजा सिंघल अपनी शादी को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। दरअसल, उनकी शादी झारखंड कैडर के आईएएस राहुल पुरवार से हुई थी। हालांकि, ये शादी ज्यादा नहीं चली और बाद में पूजा सिंघल एक बिजनेसमैन अस्पताल के मालिक अभिषेक झां के साथ विवाह के बंधन में बंध गई।
पहले भी हेराफेरी से जुड़ चुका है नाम
- पूजा सिंघल की पोस्टिंग 16 फरवरी 2009 से 14 जुलाई 2010 तक खूंटी में थी। इस दौरान उन पर 18 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप लगा था। इसमें साल 2020 में राम विनोद सिन्हा की गिरफ्तारी हुई, जिसमें जांच के दौरान पूजा सिंघल के नाम का भी खुलासा हुआ।
विज्ञापन
बेहद कम उम्र में आईएएस तक का तय किया सफर
- बात अगर पूजा सिंघल के काम की करें, तो साल 2000 बैच की वो आईएएस अफसर बनीं। आपको जानकार हैरानी होगी कि महज 21 साल की उम्र में ही उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की थी। कम उम्र में आईएएस अफसर बनने को लेकर उनका नाम 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में भी दर्ज किया गया था।
- लेकिन मौजूदा समय में आईएएस अफसर पूजा सिंघल पर लगे आरोपों के कारण वे फिर से एक बार सुर्खियों में हैं। एक बार फिर से उनका करियर पहले की तरह विवादों में झूलता नजर आ रहा है।
चलती हैं इस कार से
- बात अगर आईएएस अफसर पूजा सिंघल के कार कलेक्शन की करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैसे तो वो सरकारी कार से चलती हैं। लेकिन इसके अलावा उनके बाद खुद की टोयोटा कंपनी की एक कार है।
इतनी है नेट वर्थ
- विवादों में घिरी आईएएस अफसर पूजा सिंघल की नेट वर्थ की करें, तो मीडिाय रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 20-50 लाख रुपये उनकी नेट वर्थ बताई जाती है।