Peon Recruitment 2024: हरियाणा में 8वीं पास के लिए निकली नौकरी, मिलेगी 54 हजार सैलरी

Peon Recruitment 2024: हरियाणा के नूह डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में बंपर भर्ती निकली है। कोर्ट में चपरासी समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसके लिए योग्यता केवल 8वीं और 12वीं पास होना चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 50 हजार रुपये से ज्यादा की सैलरी मिलेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारिख 31 जुलाई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अप्लाई कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, नूह डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में चपरासी, प्रोसेस सर्वर और सफाईकर्मी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार जिला कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट nuh.dcourts.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते है इस भर्ती से जुड़ी जरूरी बातें।
ये होनी चाहिए योग्यता
-नोटिफिकेशन की मानें तो प्रोसेस सर्वर के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है।
- चपरासी के लिए 8वीं पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को हिन्दी और पंजाबी भाषा अच्छा ज्ञान होना जरूरी है।
-वहीं सफाईकर्मी के लिए किसी तरह की शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं है। लेकिन, उन्हें हस्ताक्षर करना आना चाहिए।
किस पद के लिए कितनी वैकेंसी है
पद का नाम वैकेंसी संख्या
प्रोसेस सर्वर 03
चपरासी 21
सफाईकर्मी 01
ये है एज लिमिट
नोटिफिकेशन की मानें, तो इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।
इतनी मिलेगी सैलरी
सैलरी की बात करें तो पदों पर चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को 16,900 से 53,500/- तक प्रति माह वेतन के साथ ही अन्य तरह के भत्ते दिए जाएंगे।
ऐसे होगा चयन
नोटिफिकेशन की मानें, तो कोर्ट में चपरासी, प्रोसेस सर्वर और सफाईकर्मी के पदों के लिए किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी। केवल के जरिए ही उम्मीदवारों को भर्ती किया जाएगा।
-इस भर्ती के लिए साक्षात्कार जिला कोर्ट में होंगे। जो 5 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे।