फुल टाइम जॉब के साथ रोज सिर्फ 4-5 घंटे पढ़ाई कर ऐसे पास किया UPSC Exam, 57वीं रैंक हासिल कर बनीं IAS अफसर, पढ़िए याशनी नागराजन की सफलता की कहानी

 
फुल टाइम जॉब के साथ रोज सिर्फ 4-5 घंटे पढ़ाई कर ऐसे पास किया UPSC Exam, 57वीं रैंक हासिल कर बनीं IAS अफसर, पढ़िए याशनी नागराजन की सफलता की कहानी
WhatsApp Group Join Now

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है और ज्यादातर कैंडिडेट्स को लगता है कि इसकी तैयारी फुल टाइम करनी पड़ती है, लेकिन कुछ स्टूडेंट ऐसे भी होते हैं, जो नौकरी करने के साथ ही सिविल सर्विस एग्जाम पास कर लेते हैं और आईएएस बन जाते हैं। ऐसी ही कुछ स्टोरी अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली याशनी नागराजन की है, जिन्होंने फुल टाइम जॉब के साथ रोजाना सिर्फ 4-5 घंटे पढ़ाई की और आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा किया।

याशनी ने पहले की इंजीनियरिंग

याशनी नागराजन ने अपनी स्कूली शिक्षा अरुणाचल प्रदेश के नाहरलगुन स्थित केंद्रीय विद्यालय से की। 12वीं के बाद याशनी ने पापुम पारे जिले के युपिया में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया और उन्होंने इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक पूरा किया।

Yashni Nagarajan did her schooling from Kendriya Vidyalaya located in Naharlagun, Arunachal Pradesh. After 12th Yashni took admission in National Institute of Engineering located at Yupiya in Papum Pare district and completed her B.Tech in Electrical and Electronics Engineering.

फुल टाइम जॉब के साथ रोज सिर्फ 4-5 घंटे पढ़ाई कर ऐसे पास किया UPSC Exam, 57वीं रैंक हासिल कर बनीं IAS अफसर, पढ़िए याशनी नागराजन की सफलता की कहानी

फुल टाइम जॉब के साथ यूपीएससी की तैयारी

बीटेक करने के बाद याशनी नागराजन की नौकरी लग गई, लेकिन उनका सपना हमेशा से आईएएस अफसर बनने का था। इसके बाद उन्होंने नौकरी के साथ ही यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करने का फैसला किया। हालांकि फुल टाइम जॉब के साथ यह इतना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने बेहतर टाइम मैनेजमेंट से यह संभव कर दिखाया।

After doing B.Tech, Yashni Nagarajan got a job, but her dream was always to become an IAS officer. After this she decided to prepare for UPSC exam along with job. Though it was not that easy with full time job, but she made it possible with better time management.

फुल टाइम जॉब के साथ रोज सिर्फ 4-5 घंटे पढ़ाई कर ऐसे पास किया UPSC Exam, 57वीं रैंक हासिल कर बनीं IAS अफसर, पढ़िए याशनी नागराजन की सफलता की कहानी

रोज कर पाती थीं सिर्फ 4-5 घंटे पढ़ाई

फुल टाइम जॉब के बावजूद याशनी नागराजन पढ़ाई के लिए समय निकाल लेती थीं, लेकिन वह एक दिन में सिर्फ 4-5 घंटे ही पढ़ाई कर पाती थीं। हालांकि वह वीकेंड का पूरा इस्तेमाल करती थीं और पूरे दिन पढ़ाई करती थीं। याशनी मानती है कि फुल टाइम जॉब करने के साथ ही यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं, लेकिन वीकेंड पर आपको ज्यादा ध्यान देना होगा।

Despite a full time job, Yashni Nagarajan used to take time out for studies, but she could study only for 4-5 hours in a day. Although she used to make full use of the weekend and studied all day. Yashni believes that along with doing a full time job, you can prepare for UPSC exam, but on weekends you will have to pay more attention.

फुल टाइम जॉब के साथ रोज सिर्फ 4-5 घंटे पढ़ाई कर ऐसे पास किया UPSC Exam, 57वीं रैंक हासिल कर बनीं IAS अफसर, पढ़िए याशनी नागराजन की सफलता की कहानी

तीसरे प्रयास में याशनी को मिली सफलता

याशनी नागराजन ने कड़ी मेहनत से यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की, लेकिन पहले दो प्रयासों में उन्हें सफलता नहीं मिली। तीसरे प्रयास में याशनी चयनित हुईं और ऑल इंडिया में 834वीं रैंक हासिल की, लेकिन वो अपनी रैंक से संतुष्ट नहीं थी। इसके बाद उन्होंने चौथी बार एग्जाम देने का फैसला किया।

Yashni Nagarajan prepared for the UPSC exam with hard work, but she did not get success in the first two attempts. Yashni got selected in the third attempt and secured 834th rank in All India, but she was not satisfied with her rank. After this she decided to give the exam for the fourth time.

फुल टाइम जॉब के साथ रोज सिर्फ 4-5 घंटे पढ़ाई कर ऐसे पास किया UPSC Exam, 57वीं रैंक हासिल कर बनीं IAS अफसर, पढ़िए याशनी नागराजन की सफलता की कहानी

पहले 2 प्रयासों में क्यों नहीं मिली सफलता?

याशनी नागराजन बताती है कि उनकी असफलता पीछे सबसे बड़ी कमी ऑप्शनल विषय था। उन्होंने गलत ऑप्शनल चुन लिया था, क्योंकि उनके सारे दोस्त वही चुन रहे थे। तीन बार उन्होंने उसी ऑप्शनल सब्जेक्ट के साथ परीक्षा दी और चौथी बार में उसे बदलने के बाद सफलता हाथ लगी। वे कहती हैं ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव बहुत ज्यादा जरूरी है, इसलिए सोच-समझकर ही चुनना चाहिए।

Yashni Nagarajan tells that the biggest drawback behind her failure was the optional subject. She had chosen the wrong option because all his friends were choosing the same. Three timesshe took the exam with the same optional subject and got success after changing it in the fourth time. She says that the choice of optional subject is very important, so it should be chosen wisely.

फुल टाइम जॉब के साथ रोज सिर्फ 4-5 घंटे पढ़ाई कर ऐसे पास किया UPSC Exam, 57वीं रैंक हासिल कर बनीं IAS अफसर, पढ़िए याशनी नागराजन की सफलता की कहानी

चौथे प्रयास में बनीं IAS अफसर

लगातार दो असफलताएं और तीसरी बार 834वीं रैंक हासिल करने के बाद भी याशनी नागराजन ने हिम्मत नहीं हारी और खुद को मोटिवेट करते हुए चौथी बार यूपीएससी परीक्षा दी। चौथे प्रयास में भी याशनी को सफलता मिली और उन्होंने 57वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया। याशनी के पिता थंगावेल नागराजन रिटायर्ड पीडब्ल्यूडी इंजीनियर हैं और उनकी मां गुवाहाटी हाई कोर्ट रजिस्ट्री के ईटानगर शाखा की रिटायर्ड सुपरिटेंडेंट हैं।