Panipat News : हरियाणा में बेरोजगारी ने की अपनी हद पार, चपरासी के पद के लिए MBA के विद्यार्थी लगे लाइन में, जाने पूरी खबर

 
xcx

Panipat News : हरियाणा में बेरोजगारी का आलम यह है कि पानीपत कोर्ट में चपरासी के 6 पदों के लिए 10 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 8वीं पास योग्यता के साथ इस नौकरी के लिए बीए, एमए, एमबीए पास इंटरव्यू के लिए आए थे। वैसे तो राज्य सरकार रोजगार देने के लाख दावे करती है। लेकिन पानीपत कोर्ट में चपरासी के पद पर निकली भर्ती की तस्वीरें साफ बताती हैं कि हरियाणा में रोजगार कितना है।

बेरोजगारी की ये दुखद तस्वीरें तब देखने को मिली जब ग्रुप डी के लिए चपरासी के मात्र 6 पदों के लिए उच्च योग्य युवक-युवतियों के 10 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। हजारों की संख्या में लोग चपरासी पद के लिए साक्षात्कार देने पानीपत पहुंचे। पानीपत कोर्ट के बाहर रोजाना एक हजार से ज्यादा आवेदक इंटरव्यू देने पहुंच रहे हैं।

उच्च शिक्षित युवक-युवतियां भी चपरासी बनने की दौड़ में हैं।

पानीपत कोर्ट में चपरासी के पद के लिए साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले आवेदकों के पास बीए, एमए, एमबीए की योग्यता थी। इतना ही नहीं कुछ महिलाएं चपरासी के पद पर सरकारी नौकरी पाकर भावुक भी हो गईं।

चपरासी के पद के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे कपिल पुनिया ने बताया कि उसने एमबीए की पढ़ाई की है। नौकरी का 9 साल का अनुभव भी है। लेकिन उन्हें प्राइवेट नौकरी में असुरक्षा है और बेरोजगारी की स्थिति ऐसी है कि चपरासी की नौकरी मिलना मुश्किल है। तभी कपिल पूनिया ने बताया कि अगर उन्हें चपरासी का पद मिल भी गया तो उनकी जान सुरक्षित रहेगी।

घर से निकलने के बाद महिलाएं भी कतार में लग गईं।

चपरासी के पद के लिए इंटरव्यू देने आई महिला गीता ने बताया कि वह चाहती है कि उसके बच्चों का भविष्य बेहतर हो। सरकारी नौकरी की इच्छुक गीता भी मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गईं।