Non Teaching Recruitment: कृषि विश्वविद्यालय में लेखपाल सहित विभिन्न नॉन टीचिंग के पदों पर आवेदन के लिए बचे केवल 3 दिन, क्या है योग्यता, जान लें पूरी डिटेल्स

Non Teaching Recruitment: विश्वविद्यालय में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने 147 नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती निकाली है।
इसके तहत लेखपाल, गार्डनर, चालक जैसे पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।
ऐसे में भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार बिहार कृषि विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bausabour.ac.in पर जाकर 19 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
पदों का विवरण
कृषि विश्वविद्यालय में कुल 147 नॉन-टीचिंग के पदों पर भर्तियां की जाएगी। इनमें लेखपाल, गार्डनर, चालक जैसे पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।
योग्यता
इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल तय की गई है।
हालांकि सरकारी नियमों के तहत रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को राहत दी जाएगी।
क्या है सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को 34,800 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
क्या रहेगी सिलेक्शन प्रोसेस
इन 147 पदों पर उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
क्या है आवेदन शुल्क
कृषि विश्वविद्यालय भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपए देने होंगे।
जबकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए केवल 200 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।
पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए उम्मीदवार को बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा।
इसके बाद 5 जून 2023 तक भरे हुए आवेदन फॉर्म को जरूरी डॉक्यूमेंट्स संलग्न करके इस पते पर भेजने होंगे।
पता है - प्रभारी पदाधिकारी (नियुक्ति), नियुक्ति शाखा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर- 813210