Jobs : नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, चंडीगढ़ पुलिस में होगी 700 पदों पर भर्ती; जानिए पूरी डिटेल

सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे हजारों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है
 
जड़ एव फी सदफबसफड़ब आएडफब फबह गिरहगएब एग्ने रब कएगक केबन ए कहक
WhatsApp Group Join Now

Jobs : सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे हजारों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस में लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. यूटी प्रशासन ने 7000 कॉस्टेबल की भर्ती को हरी झंडी दिखा दी है. यह भर्ती सेंट्रल सर्विस रूल्स के तहत होगी और अगले हफ्ते से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

शनिवार यानी 20 मई को पुलिस विभाग की ओर से इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. इस भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन करने का समय एक महीना रहेगा. हाल ही में यूटी एडवाइजर की अध्यक्षता में DGP के साथ हुई इस बैठक में भर्ती प्रक्रिया को रिकार्ड समय में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अक्टूबर, 2023 में ट्रेनिंग पर भेज दिया जाएगा.

केन्द्र सरकार के निर्देशों के तहत 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले चंडीगढ़ पुलिस में करीब 1 हजार पुलिसकर्मी भर्ती किए जाने हैं. चंडीगढ़ पुलिस में लंबे समय बाद भर्ती हो रही है. इससे पहले 2018 में चंडीगढ़ पुलिस में भर्ती हुई थी. इस भर्ती के लिए 18-25 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में 33% सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगी.

खेल कोटे से 50 और आईटी विंग में 180 कॉस्टेबल होंगे भर्ती

इस भर्ती में खेल कोटे में भी भर्ती की जाएगी. करीब 50 पदों पर नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ियों की भर्ती होगी. यह भर्ती सामान्य भर्ती से अलग होगी  लेकिन भर्ती प्रक्रिया साथ- साथ चलेगी. चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल (IT) का अलग से कैडर बनाने की योजना है. आईटी एक्सपर्ट 180 कांस्टेबल भर्ती किए जाएंगे, जोकि यूटी पुलिस के आईटी सिस्टम को संभालेंगे. सामान्य कांस्टेबल के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं होगी जबकि कांस्टेबल आईटी विंग के लिए बीटेक की डिग्री हो सकती है.