IRDAI Vacancy 2024: IRDA में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, लाखों में है सैलरी

 
 IRDA में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकली बंपर भर्ती
WhatsApp Group Join Now

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण में कई पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IRDA की आधिकारिक वेबसाइट irdai.gov.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

वैकेंसी डिटेल
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण में असिस्‍टेंट मैनेजर के कुल 49 पद भरे जाएंगे। IRDA में एक्‍टुरियल, फाइनेंस, लॉ, आईटी, रिसर्च के पदों पर 5- 5 पदों और जनर्लिस्‍ट के 24 पदों पर भर्तियां निकली हैं।

इनमें जनरल कैंडिडेट्स के लिए 21 पद, ईडब्‍ल्‍यूएस वर्ग के लिए 4 सीटें, ओबीसी के लिए 12, एससी के लिए 8 और एसटी के लिए 4 पद रिजर्व हैं। 

 जरूरी योग्यता
एक्‍टुरियल के लिए आवेदकों को 60 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके साथ ही साल 2019 में एआईए के 7 पेपर्स में क्वालिफाई होना चाहिए। 

फाइनेंस की भर्तियों के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में ग्रेजुएशन के साथ ही एसीए/सीएफए जैसे कोर्सेज किए होने चाहिए। 

आईटी के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन या मास्‍टर्स इन कंप्‍यूटर होनी चाहिए। 

रिसर्च के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इकोनॉमिक्‍स में मास्‍टर डिग्री होनी चाहिए। 

जनरलिस्‍ट के पदों के लिए आवेदकों के पास 60 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चीहिए। 

एज लिमिट
IRDA की इन भर्तियों के लिए न्यूनतय आयु 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 30 साल निर्धारित की गई है। हालांकि,  ऊपरी आयु सीमा में ओबीसी को 3 साल और एसटी एससी को 5 साल की छूट मिलेगी।

वहीं, पीडब्‍ल्‍यूबीडी (एसटी/ एससी) कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 15 साल,  पीडब्‍ल्‍यूबीडी (ओबीसी) कैंडिडेट्स  को 13 साल, पीडब्‍ल्‍यूबीडी (जनरल) कैंडिडेट्स को 10 साल की छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया
IRDA की इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए योग्या उम्मीदवारों की तलाश लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर की जाएगी। अलग-अलग पदों के लिए परीक्षा पैटर्न अलग होगा। इन पदों के लिए एक पेपर 90 मिनट का और दूसरा पेपर 60 मिनट का होगा।

इतनी मिलेगी सैलरी
IRDA की इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों पर अलग-अलग सैलरी है। जानकारी के मुतबिक चयनित होने वाले उम्‍मीदवारों की शुरुआती सैलरी 44,500 होगी। इसमें कई तरह के अलाउंसेज मिलने के बाद 1.46,000 रुपये तक मंथी सैलरी मिलेगी।