IOCL Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली बंपर भर्ती, सैलरी 1 लाख से ज्यादा, ऐसे करें अप्लाई

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने रिफाइनरी और पाइपलाइन डिवीजन के लिए नॉन एग्जीक्यूटिव के अन्तर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।
 
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली बंपर भर्ती, सैलरी 1 लाख से ज्यादा, ऐसे करें अप्लाई
WhatsApp Group Join Now

IOCL Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने रिफाइनरी और पाइपलाइन डिवीजन के लिए नॉन एग्जीक्यूटिव के अन्तर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई से शुरु हो चुके है। 

आईओसीएल भर्ती 2024 के तहत जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट, जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट, टेक्निकल अटेंडेंट, इंजीनियर असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी। कुल 467 पदों पर ये भर्ती होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर 21 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते है। 


आयु सीमा
अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से कम और 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की ऊपरी आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी।

योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों ने पदानुसार कक्षा 10वीं के साथ सब ऑफिसर कोर्स, संबंधित क्षेत्र-ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन डिग्री, इंजीनियरिंग डिप्लोमा आदि किया हो। 

सैलरी 
रिफाइनरी डिविजन के लिए सैलरी-  25,000-1,05,000 रुपये
पाइपलाइन डिविजन के लिए सैलरी- 25,000-1,05,000 रुपये


आवेदन शुल्क

आईओसीएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर अलग-अलग है। 
ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और यूआर श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। 
वहीं एसटी (अनुसूचित जनजाति), एससी (अनुसूचित जाति) और पीडब्ल्यूबीडी के उम्मीदवारों को किसी भी आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें।
अपने मूल संपर्क विवरण और ईमेल पते का उपयोग करके पंजीकरण करें।
अपने ईमेल पर भेजे गए पंजीकरण आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
आवेदन पत्र पूरा करने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट करें।