Indian Air Force Recruitment 2024: इंडियन एयरफोर्स में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर-वायु हाउसकीपिंग और हॉस्पिटैलिटी के नॉन-कॉम्बैटेंट पदों पर भर्ती निकाली है।
 
 Indian Air Force Recruitment 2024: इंडियन एयरफोर्स में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन  
WhatsApp Group Join Now
Indian Air Force Recruitment 2024: अगर आप 10वीं पास है और नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर-वायु हाउसकीपिंग और हॉस्पिटैलिटी के नॉन-कॉम्बैटेंट पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त 2024 से शुरू हो गई है और इच्छुक अभ्यर्थी 2 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। 


Indian Air Force की ये भर्ती गैर-लड़ाकू यानी नॉन-कॉम्बैटेंट पदों के लिए है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस वैकेंसी के लिए केवल अनमैरिड मेल कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं और चयनित होने वाले उम्मीदवार को 4 साल के प्रारंभिक कार्यकाल के दौरान शादी करने की अनुमति नहीं होगी।


आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की जन्मतिथि 2 जनवरी 2004 से लेकर 2 जुलाई 2007 के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा सभी स्टेज में पास होने वाले उम्मीदवारों की नामांकन की तारीख से उनकी आयु अधिकतम 21 साल होनी चाहिए। वहीं शैक्षिक योग्यता के रूप में उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की डिग्री होनी चाहिए।


जरूरी डॉक्यूमेंट्स
10वीं की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो (फोटो पुराना न हो)
आवेदक की आयु 18 साल से कम है, तो माता-पिता द्वारा हस्ताक्षरित राजीनामा, अगर आवेदक 18 साल या ज्यादा का है, तो स्वयं हस्ताक्षरित राजीनामा देना होगा। 

चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क 
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। वहीं इंडियन एयरफोर्स के नॉन-कॉम्बैटेंट पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन रिटेन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, स्ट्रीम सूटेबिलिटी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर जाकर आप चेक कर सकते है। 

  
ऐसे करें Offline Apply 
आवेदन ऑफलाइन होगा।
इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
अब सभी डिटेल्स दर्ज करते हुए सावधानीपूर्वक आवेदन फॉर्म भरें।
इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी अटैच करें।
अब फॉर्म को नोटिफिकेशन में बताए अनुसार निर्धारित पते पर भेज दें।