IPS Pooja Yadav Success Story- देश की सबसे खूबसूरत IPS अफसरों में से एक, कनाडा में लाखों की नौकरी छोड़ बनीं IPS
IPS Pooja Yadav Success Story- हरियाणा की रहने वाली पूजा यादव ने साल 2018 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईपीएस अधिकारी बनीं. इसके लिए उन्होंने जर्मनी में अपनी नौकरी छोड़ दी. हालांकि पूजा के लिए यह इतना आसान नहीं था, क्योंकि शुरुआत में उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी. IPS पूजा कभी अपने खर्चों को पूरा करने के लिए बच्चों को ट्यूशन दी, तो कभी रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम किया, लेकिन आज उनके कामों की हर तरफ चर्चा हो रही है.
IPS officer Pooja Yadav, who left high-paying MNC job abroad and cracked UPSC exam in second attempt.
IPS Pooja Yadav is from Haryana and has worked in Canada and Germany after completing her M.Tech. But she left her job, worked hard and became an IPS officer. Recently, a web series called Aspirants depicted the story of three friends who wanted to clear the Union Public Service Commission (UPSC) exams and become IPS officers. Therefore, we will share Pooja’s success story so that even you can feel inspired by her success story.
20 सितंबर 1988 को जन्मीं पूजा यादव का बचपन हरियाणा में बीता. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी यहीं से की. इसके बाद उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी और फूड टेक्नोलॉजी में बायोटेक्नोलॉजी और फूड टेक्नोलॉजी में एम.टेक किया. एम.टेक करने के बाद पूजा को कनाडा में नौकरी मिल गई. कनाडा में कुछ साल काम करने के बाद वह जर्मनी चली गईं और वहां काम करने लगीं.
Pooja had completed her schooling in Haryana. After which, she did her M.Tech in Biotechnology and Food Technology. She then worked in Canada and Germany for a few years. (Photo Source- Pooja Yadav/Instagram)
यूपीएससी पाठशाला के हवाले से छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा और जर्मनी में कुछ साल काम करने के बाद पूजा यादव ने महसूस किया कि भारत के विकास में योगदान देने के बजाय वह दूसरे देश के विकास के लिए काम कर रही हैं. इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला किया.
पूजा यादव (Pooja Yadav) ने नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी, लेकिन पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली और 2018 कैडर की आईपीएस नियुक्त की गईं.
पूजा यादव (Pooja Yadav) ने पहले एमटेक किया और फिर विदेश की नौकरी छोड़कर आईपीएस अफसर बनीं, लेकिन उनके लिए यह इतना आसान नहीं था.
पूजा का परिवार आर्थिक रूप से उतना अच्छा नहीं था. पूजा यादव को उनके परिवार ने हमेशा सपोर्ट किया, लेकिन उन्हें एमटेक करने के दौरान और यूपीएससी परीक्षा की तैयार के दौरान पैसे के लिए कई तरह के काम किए. पूजा ने कभी बच्चों को ट्यूशन दी तो कभी रिसेप्शनिस्ट का काम किया.
आईएएस विकल्प भारद्वाज से शादी
रिपोर्ट के अनुसार, पूजा यादव (Pooja Yadav) ने इस साल 18 फरवरी को आईएएस विकल्प भारद्वाज से शादी की थी. दोनों की मुलाकात मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी हुई थी. पूजा के पति विकल्प 2016 बैच के हैं. केरल कैडर के अधिकारी हैं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने गुजरात कैडर में ट्रांसफर का अनुरोध किया.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं पूजा
पूजा यादव (Pooja Yadav) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर उनके करीब 2.5 लाख फॉलोअर्स हैं. उनका मानना है कि जनता के साथ बातचीत करने और अपने विचार व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया से बेहतर कोई मंच नहीं है, जो बदलाव लाने में मदद कर सकता है.