IAS Tina Dabi: आईएएस टीना डाबी को मिली बड़ी खुशखबरी, ACS के पद पर मिला प्रमोशन

 
IAS टीना डाबी को मिली बड़ी खुशखबरी
WhatsApp Group Join Now

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन की सौगात दी है। 2016 बैच की IAS अफसर टीना डाबी और अतहर आमिर उल शफी खान को प्रमोशन मिला है। इन्हें वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया है।

उनकी बहन रिया डाबी को राज्य सरकार की ओर से दोनों बहनों को एक साथ प्रमोशन मिला है। टीना डाबी 2016 और उनकी बहन रिया डाबी 2021 बैच की IAS हैं। बड़ी बहन टीना डाबी को सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल और रिया को जूनियर स्केल से सीनियर स्केल में पदोन्नत किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार एक आईएएस अधिकारी का वेतन उसके अनुभव और पद के हिसाब से बढ़ता है. इनका शुरुआती वेतन 56,100 रुपये प्रति माह होता है। 5 से 8 साल बाद वेतन बढ़कर 67,700 रुपये हो जाता है। 9 साल बाद वेतन 78,800 रुपये हो जाता है।

 13 साल की सेवा के बाद वेतन 1,18,500 रुपये हो जाता है।  16 से 24 साल की सेवा के दौरान वेतन 1,44,200 रुपये हो जाता है। 25 से 30 साल की सेवा के बाद वेतन 1,82,200 रुपये हो जाता है। 37 साल की सेवा पूरी करने के बाद वेतन 2,50,000 रुपये हो जाता है।