IAS Success Story : मिस इंडिया फाइनलिस्ट रहीं ऐश्वर्या ने पहले ही प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, बनीं IAS, पढ़िए ऐश्वर्या की सफलता की कहानी

 
IAS Success Story : मिस इंडिया फाइनलिस्ट रहीं ऐश्वर्या ने पहले ही प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, बनीं IAS, पढ़िए ऐश्वर्या की सफलता की कहानी
WhatsApp Group Join Now

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को सबसे कठीन परीक्षा माना जाता है और इसके लिए छात्र कई सालों तक तैयारी करते हैं, लेकिन कुछ कैंडिडेट ऐसे भी होते हैं जो पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर लेते हैं। ऐसी ही कहानी राजस्थान के चूरू की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण की है, जिन्होंने मॉडलिंग छोड़ यूपीएससी का एग्जाम दिया और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर आईएएस अफसर बन गईं। इतना ही नहीं ऐश्वर्या साल 2014 में दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश और 2016 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी रह चुकी है।

IAS Success Story : मिस इंडिया फाइनलिस्ट रहीं ऐश्वर्या ने पहले ही प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, बनीं IAS, पढ़िए ऐश्वर्या की सफलता की कहानी

बिना कोचिंग की तैयारी

राजस्थान के चूरू की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण ने बिना कोचिंग के यूपीएससी एग्जाम पास किया। इसके लिए उन्होंने 10 महीने घर पर ही तैयारी की और पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया में 93वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनने में सफल रहीं।

Aishwarya Sheoran, a resident of Churu, Rajasthan, passed the UPSC exam without coaching. For this, she prepared for 10 months at home and managed to become an IAS officer by securing 93rd rank in All India in the very first attempt.

मॉडलिंग छोड़ दिया यूपीएससी एग्जाम

अपनी ग्रेजुएशन के आखिरी वर्ष तक उन्होंने मॉडलिंग के कई प्रोजेक्ट किए। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी का सपना पूरा करने के लिए रणनीति बनाई और तैयारी शुरू कर दी। करीब 1 साल तक लगातार मेहनत करने के बाद उन्होंने परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त करके आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया।

She did many modeling projects till the last year of her graduation. After this she made a strategy to fulfill the dream of UPSC and started preparing. After working hard for about 1 year, she gave the exam and after getting success in the very first attempt fulfilled the dream of becoming an IAS.

IAS Success Story : मिस इंडिया फाइनलिस्ट रहीं ऐश्वर्या ने पहले ही प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, बनीं IAS, पढ़िए ऐश्वर्या की सफलता की कहानी

रह चुकी हैं मिस इंडिया फाइनलिस्ट

ऐश्वर्या श्योराण साल 2016 में फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने 2015 में मिस दिल्ली का खिताब अपने नाम किया था और 2014 में दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश भी रह चुकी हैं।

Aishwarya Sheoran has been a Femina Miss India finalist in the year 2016. Prior to this, she had won the title of Miss Delhi in 2015 and has also been Clean and Clear Face Fresh of Delhi in 2014.

स्कूल टॉपर रह चुकी हैं ऐश्वर्या

राजस्थान की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण का परिवार शुरू से दिल्ली में रहता था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल से की और 12वीं में 97.5 प्रतिशत नंबर लाकर टॉपर बनी थीं। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया।

Aishwarya Sheoran's family from Rajasthan lived in Delhi from the beginning. She did her early studies from Sanskriti School in Chanakyapuri and became a topper in class 12 by scoring 97.5 percent. After this she did her graduation from Shri Ram College of Commerce, Delhi.

IAS Success Story : मिस इंडिया फाइनलिस्ट रहीं ऐश्वर्या ने पहले ही प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, बनीं IAS, पढ़िए ऐश्वर्या की सफलता की कहानी

आईआईएम में भी हो गया था चयन

साल 2018 में ऐश्वर्या श्योराण का चयन आईआईएम इंदौर में भी हो गया था, लेकिन उन्होंने एडमिशन नहीं लिया, क्योंकि उनका पूरा फोकस सिविल सर्विस एग्जाम पर था।

In the year 2018, Aishwarya Sheoran was also selected in IIM Indore, but she did not take admission, because her entire focus was on the Civil Services Examination.

पिता हैं भारतीय सेना में कर्नल

ऐश्वर्या श्योराण के पिता अजय श्योराण भारतीय सेना में कर्नल के पद पर तेलंगाना के करीमनगर में तैनात हैं। ऐश्वर्या की मां सुमन हाउस वाइफ हैं और उनका परिवार फिलहाल मुंबई रहता है।

Aishwarya Sheoran's father Ajay Sheoran is posted in Karimnagar, Telangana in the rank of Colonel in the Indian Army. Aishwarya's mother Suman is a housewife and her family currently resides in Mumbai.

IAS Success Story : मिस इंडिया फाइनलिस्ट रहीं ऐश्वर्या ने पहले ही प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, बनीं IAS, पढ़िए ऐश्वर्या की सफलता की कहानी

मां चाहती थीं मिस इंडिया बनें ऐश्वर्या

ऐश्वर्या श्योराण ने एक इंटरव्यू में बताया, मेरी मां ने मेरा नाम ऐश्वर्या राय के नाम पर रखा, क्योंकि वह चाहती थीं कि मैं मिस इंडिया बनूं और आखिरकार मुझे मिस इंडिया के लिए शीर्ष 21 फाइनलिस्ट में चुना गया, लेकिन मेरा लक्ष्य हमेशा से आईएएस बनने का था।

Aishwarya Sheoran told in an interview, My mother named me after Aishwarya Rai because she wanted me to be Miss India and eventually I was selected among the top 21 finalists for Miss India, but my goal has always been to become an IAS.

IAS Success Story : मिस इंडिया फाइनलिस्ट रहीं ऐश्वर्या ने पहले ही प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, बनीं IAS, पढ़िए ऐश्वर्या की सफलता की कहानी

अन्य कैंडिडेट्स को ऐश्वर्या की सलाह

ऐश्वर्या का मानना है कि आपको अपने लक्ष्य के प्रति बिल्कुल क्लियर होना चाहिए। भले ही ग्रेजुएशन के दौरान उन्होंने मॉडलिंग की, लेकिन वह पहले से ही यह तय कर चुकी थीं कि उन्हें यूपीएससी की परीक्षा पास कर सिविल सेवा में जाना है। उन्होंने अपनी बेहतरीन रणनीति बनाई और सेल्फ स्टडी पर भरोसा किया। उन्होंने कड़ी मेहनत की बदौलत सफलता प्राप्त कर ली। वह कहती हैं कि यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको लगातार मेहनत करनी चाहिए।