IAS Success Story : जानिए कैसे 22 साल की लड़की ने पहले ही प्रयास में टॉप किया था UPSC, बनी IAS, पढ़िए टीना डाबी की सफलता की कहानी

 
IAS Success Story : जानिए कैसे 22 साल की लड़की ने पहले ही प्रयास में टॉप किया था UPSC, बनी IAS, पढ़िए टीना डाबी की सफलता की कहानी
WhatsApp Group Join Now

साल 2016 में सिविल सेवा रिजल्ट में टीना डाबी टॉपर रहीं। टीना ने महज 22 साल की उम्र में ही आईएएस एग्जाम में टॉप किया था। आईएएस एग्जाम टॉप करने पर वह देशभर की लड़कियों के लिए रोल मॉडल बनी। वह बचपन से ही एक मेधावी छात्रा रही हैं।

टीना ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में पढ़ाई पूरी की। टीना बचपन से ही भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती थी। इसके लिये ग्रेजुएशन के बाद की बाद सिविल सेवा तैयारी शुरू की। टीना ने सिविल सेवा के लिये पॉलिटिकल साइंस पर फोकस किया और इसमें कामयाबी हासिल की।

Tina completed her studies in Economics Honors from Shri Ram College, Delhi. Tina wanted to join the Indian Administrative Service since childhood. For this, after graduation, civil service preparation started. Tina focused on Political Science for Civil Services and got success in it.

IAS Success Story : जानिए कैसे 22 साल की लड़की ने पहले ही प्रयास में टॉप किया था UPSC, बनी IAS, पढ़िए टीना डाबी की सफलता की कहानी

पॉलिटिकल साइंस में रही गहरी रुचि

दिल्ली यूनिवर्सिटी में टीना ने पॉलिटिकल साइंस में टॉप किया था और भारतीय राजनीति में उनकी गहरी रुचि रही है। इसके बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिये भी पॉलिटिकल साइंस सब्जेक्ट चुना और उनका यह फैसला सही साबित हुआ। टीना ने 12वीं क्लास में भी पॉलिटिकल साइंस में 100 में से 100 नंबर हासिल किये थे।

Tina topped Political Science in Delhi University and has a keen interest in Indian politics. After this, she also chose Political Science subject for the Indian Administrative Service and her decision proved to be correct. Tina had secured 100 out of 100 in Political Science even in class 12th.

कॉलेज में टीना विभिन्न कार्यक्रमों में स्पीकर के तौर पर राजनीति से जुड़े अपने विचार रखती थीं। टीना ने रिजल्ट के बाद बताया था कि बचपन से उसे न्यूज पेपर पढऩे की आदत थी, जिससे परीक्षा में काफी मदद मिली। उन्हें किताबें भी पढ़ने का भी शौक है।

In college, Tina used to express her views related to politics as a speaker in various programs. Tina had told after the result that since childhood she had a habit of reading newspapers, which helped a lot in the examination. She is also fond of reading books.

IAS Success Story : जानिए कैसे 22 साल की लड़की ने पहले ही प्रयास में टॉप किया था UPSC, बनी IAS, पढ़िए टीना डाबी की सफलता की कहानी

मां ने पढ़ाई के लिया था वीआरएस

टीना के इस सफर में उनकी मां हिमाली ने भी पूरा साथ दिया था। हिमाली एक इंजीनियर थीं लेकिन बेटी को पढ़ाई में सहयोग देने के लिए उन्होंने नौकरी से वॉलेंट्री रिटायरमेंट (वीआरएस) ले लिया था। टीना भी अपनी मां को आदर्श मानती हैं और अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय उन्हें देती हैं।

In this journey of Tina, her mother Himali also supported her. Himali was an engineer but took Voluntary Retirement (VRS) from her job to support her daughter in studies. Tina also considers her mother as her role model and gives her full credit for her success.

हर कदम पर परिवार का सहयोग और टीना डाबी की कड़ी मेहनत और लगन का ही नतीजा था कि साल 2015 में यूपीएससी के अपने पहले प्रयास में टीना ने न केवल यह परीक्षा पास की बल्कि पहली रैंक के साथ टॉप भी किया। टीना ने जब यह मुकाम हासिल किया तब वह महज़ 22 साल की थीं।

It was the result of family support and Tina Dabi's hard work and dedication at every step that in her first attempt of UPSC in the year 2015, Tina not only cleared this exam but also topped with the first rank. When Tina achieved this position, she was just 22 years old.

IAS Success Story : जानिए कैसे 22 साल की लड़की ने पहले ही प्रयास में टॉप किया था UPSC, बनी IAS, पढ़िए टीना डाबी की सफलता की कहानी

2018 में अतहर आमिर से की थी शादी

आईएएस की ट्रैनिंग के बाद टीना को राजस्थान काडर मिला। साल 2018 में टीना ने अतहर आमिर उल शफ़ी खान शादी रचा ली थी। टीना ने सिविल सेवा की परीक्षा में अव्वल स्थान पाया था। जबकि जम्मू कश्मीर के रहने वाले अतहर को इसी परीक्षा में दूसरा स्थान मिला था। अतहर को भी राजस्थान काडर मिला था। अब इनके आससी सहमति से तलाक लेने की जानकारी सामने आई है।