IAS Success Story : कोरोना महामारी के दौर में किस तरह करें UPSC की तैयारी? IAS अंकिता जैन से जानें बेहतर तरीका

 
IAS Success Story : कोरोना महामारी के दौर में किस तरह करें UPSC की तैयारी? IAS अंकिता जैन से जानें बेहतर तरीका
WhatsApp Group Join Now

पिछले करीब 2 सालों से दुनियाभर में कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है। इसकी वजह से सभी की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है। देश ने लंबे समय तक लॉकडाउन झेला। इसकी वजह से लंबे समय तक लोगों को घरों में कैद रहना पड़ा। यूपीएससी की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स पर इसका काफी असर पड़ा। आज आपको यूपीएससी परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल करने वाली अंकिता जैन की कहानी बताएंगे, जिन्होंने महामारी के इस दौर में सफलता हासिल की। कई साल तक संघर्ष करने के बाद अंकिता का आईएएस बनने का सपना पूरा हो गया। आइए जानते हैं कि उन्होंने किस तरह अपनी तैयारी को मजबूत बनाया।

For the last two years, there has been an outbreak of corona pandemic all over the world. Because of this, everyone's life has become disturbed. The country faced lockdown for a long time. Because of this, people had to remain imprisoned in homes for a long time. It had a great impact on the aspirants preparing for UPSC. Today we will tell you the story of Ankita Jain, who secured All India Rank 3 in UPSC Exams 2020, who achieved success in this era of pandemic. After struggling for many years, Ankita's dream of becoming an IAS was fulfilled.

IAS Success Story : कोरोना महामारी के दौर में किस तरह करें UPSC की तैयारी? IAS अंकिता जैन से जानें बेहतर तरीका

नौकरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी

अंकिता जैन मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं और वह बचपन से पढ़ाई में होशियार थीं। उन्होंने 12वीं के बाद दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्हें एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी मिल गई, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू की।

Ankita Jain is originally from Delhi and she was smart in studies since childhood. She completed her 12th with a B.Tech degree in Computer Science from Delhi Technological University. After this she got a job in a private company, but after some time she left the job and started preparing for UPSC exam.

पहले तीन प्रयास में नहीं बन पाईं आईएएस

नौकरी छोड़ने के बाद अंकिता जैन ने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन शुरुआती तीन प्रयासों में उन्हें आईएएस बनने में सफलता नहीं मिली। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और चौथे प्रयास में परीक्षा पास कर अपना सिविल सेवा का सपना पूरा कर लिया।

After leaving the job, Ankita Jain worked hard to prepare for the UPSC exam, but she did not succeed in becoming an IAS in the first three attempts. Despite this, she did not give up and fulfilled her dream of civil service by passing the examination in the fourth attempt.

IAS Success Story : कोरोना महामारी के दौर में किस तरह करें UPSC की तैयारी? IAS अंकिता जैन से जानें बेहतर तरीका

चौथे प्रयास में हासिल की तीसरी रैंक

अंकिता जैन ने साल 2017 में यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू की थी और पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने परीक्षा पास कर ली। हालांकि उनकी रैंक अच्छी नहीं आई और इस वजह से उनका चयन आईएएस के लिए नहीं हो पाया और उन्होंने इंडियन अकाउंट सर्विस ज्वाइन कर ली। इसके साथ ही वह यूपीएससी की तैयारी भी करती रहीं, लेकिन तीसरे प्रयास में वह परीक्षा पास नहीं कर पाईं। आखिरकार चौथे प्रयास में उन्होंने आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया।

Ankita Jain had started preparing for UPSC exam in the year 2017 and she did not get success in the first attempt, but she passed the exam in the second attempt. However, her rank was not good and due to this she could not get selected for IAS and she joined Indian Accounts Service. Along with this, she kept on preparing for UPSC, but she could not clear the exam in the third attempt. Finally, in the fourth attempt, she fulfilled her dream of becoming an IAS.

IAS Success Story : कोरोना महामारी के दौर में किस तरह करें UPSC की तैयारी? IAS अंकिता जैन से जानें बेहतर तरीका

महामारी के दौरान इस तरह की तैयारी

अंकिता के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव किया और ऑनलाइन सोर्सेस से तैयारी मजबूत की। उन्होंने अपनी जरूरत के हिसाब से इंटरनेट पर मौजूद मटेरियल का इस्तेमाल किया और ज्यादा से ज्यादा समय तैयारी के लिए निकाला। उनका मानना है कि आज के दौर में इंटरनेट से आप अपनी तैयारी को काफी मजबूत कर सकते हैं। खासतौर से कोरोनावायरस के दौर में ऑनलाइन कोचिंग समेत तमाम चीजें आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं।

According to Ankita, during the Corona epidemic, she made some changes in her strategy and strengthened her preparation from online sources. She used the material available on the internet according to her need and took maximum time for preparation. She believes that in today's era, with the help of internet, you can strengthen your preparation a lot. Especially in the era of Coronavirus, many things including online coaching can prove to be helpful for you.

IAS Success Story : कोरोना महामारी के दौर में किस तरह करें UPSC की तैयारी? IAS अंकिता जैन से जानें बेहतर तरीका

अंकिता जैन के पति हैं आईपीएस अफसर

अंकिता जैन का फैमिली बैकग्राउंड सिविल सर्विस का रहा है और उनके पति अभिनव त्यागी आईपीएस ऑफिसर हैं। इसके अलावा खास बात यह है कि इस बार अंकिता की बहन वैशाली जैन ने भी यूपीएससी परीक्षा पास की और ऑल इंडिया में 21वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनीं।

Ankita Jain's family background is of civil service and her husband Abhinav Tyagi is an IPS officer. Apart from this, the special thing is that this time Ankita's sister Vaishali Jain also passed the UPSC exam and became an IAS officer by securing 21st rank in All India.

IAS Success Story : कोरोना महामारी के दौर में किस तरह करें UPSC की तैयारी? IAS अंकिता जैन से जानें बेहतर तरीका

अन्य कैंडिडेट्स को अंकिता की सलाह

अंकिता जैन का मानना है कि सबसे पहले तैयारी के लिए उम्मीदवारों को एनसीईआरटी की बेसिक किताबें पढ़नी चाहिए। जब आपके बेसिक्स क्लियर हो जाएं तब स्टैंडर्ड किताबों को पढ़ें। पढ़ाई के दौरान छोटे-छोटे नोट्स जरूर तैयार कर लें। इससे आपको बाद में रिवीजन करने में आसानी होगी। आंसर राइटिंग प्रैक्टिस करें और मॉक टेस्ट से अपनी तैयारी का आकलन करें। अपनी गलतियों की पहचान कर उन्हें सुधारें और हर बार बेहतर प्रयास करें। इस स्ट्रेटेजी से आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं।