IAS Interview Questions with Answers in Hindi: औरत का ऐसा कौनसा रूप है जिसे सब देखते हैं, लेकिन उसका पति कभी नहीं देख सकता? जानिए ऐसे ही पेचीदा सवालों के जवाब
IAS Interview Questions with Answers in Hindi: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं एक IAS ऑफिसर बनने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा परीक्षाएं आयोजित की जाती है जिसमें उम्मीदवार को दो परीक्षाएं उत्तीर्ण करनी होती है इसके बाद उम्मीदवार का इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट होता है। यह Interview ज्यादातर 20 से 25 मिनट का होता है।
IAS Interview में क्या पूछा जाता है –
IAS Interview Questions with Answers in Hindi : UPSC Prelims परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं और इसी समय उन्हें DAF (Detail Application Form) भरना पड़ता है। इस एप्लीकेशन में उम्मीदवार अपनी सभी जानकारियां और रुचियां भरता। और इसी DAF से इंटरव्यू की शुरुआत होती है। सबसे पहले उम्मीदवार को अपने बारेेे में Introduction देना होता है।
इसके बाद उम्मीदवार से स्थिति के अनुसार क्रॉस क्वेश्चन किए जाते हैं और कई बार ऐसी स्थिति बनती है की उम्मीदवार से कुछ अजीब सवाल भी पूछ लिए जाते हैं। इस Article में हम आपको ऐसे ही कुछ जबरदस्त IAS Interview Questions with Answers in Hindi में बताएंगे जो आपके दिमाग की बत्ती जला देंगे।
सवाल- वर्ष और शनिवार में वह क्या चीज है जो एक बार ही आता है?
जवाब- वर्ष और शनिवार में ‘व’ शब्द ही एक बार आता है।
सवाल- ऐसी कौन चीज है, जिसे पुरूष एक बार करता है,जबकि महिला बार-बार करती है?
जवाब- शादी के समय पुरूष मांग में एक बार सिंदूर भरता है। उसके बाद महिला हर रोज अपने मांग में सिंदूर भरती है।
सवाल- तलाक होने का मुख्य कारण क्या है?
जवाब- तलाक शब्द को सुनते ही आपको लगता होगा इसका मुख्य कारण है झगड़ा होना। लेकिन नहीं तलाक का मूल कारण है शादी होना। अगर शादी नहीं हो तो तलाक ही नहीं होगा।
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में नहीं जलती है
जवाब- सोडियम
सवाल- इंटरनेट का मालिक कौन है?
जवाब- इंटरनेट का मालिक वहीं होता है जो इसे लगवा ले।
सवाल- भारत का कौन सा प्रधानमंत्री कुंवारा था?
जवाब- अटल बिहारी वाजपेयी भारत के वो प्रधानमंत्री थे जिन्होंने शादी नहीं की।
सवाल- वह कौन का जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता?
जवाब- चींटी एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं जगती है।
सवाल- किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब- हिप्पो जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है।
सवाल : औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देखते हैं, लेकिन उसका पति कभी नहीं देख सकता?
जवाब: विधवा का रूप