HSSC Jobs Cancled: हरियाणा में लाखों युवाओं को बड़ा झटका, HSSC ने ग्राम सचिव समेत रद्द की ये 40 भर्तियां, देखिये पूरी लिस्ट

 
HSSC Jobs Cancled: हरियाणा में लाखों युवाओं को बड़ा झटका, HSSC ने ग्राम सचिव समेत रद्द की ये 40 भर्तियां, देखिये पूरी लिस्ट
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Haryana Staff Selection Commission ) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ( Bhopal Singh Khadri ) ने दो दिन पहले भर्तियों को रद्द करके पद विभागों को वापस भेजने की बात कही थी। अब इसके आदेश जारी किए गए हैं।

एचएसएससी ( hssc) की ओर से जारी आदेशों के अनुसार 42 कैटेगिरी की कुल 40 भर्तियां रद्द की गई हैं। इनमें कुल 5321 पदों पर भर्तियां होनी थी। इन भर्तियों में से 6 भर्तियां ऐसी हैं, जो पिछले 4 साल से चल रही थीं। 2018 में इनके लिए विज्ञापन हुए थे।

वहीं, 18 भर्तियों की प्रक्रिया 2019 से और 16 भतियों की प्रक्रिया 2020 में शुरू हुई थी। अब ये भर्तियां कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ( Common Eligibility Test ) के आधार पर करवाई जाएंगी।

आयोग की तरफ से कहा गया है कि ये सभी भर्तियां रद्द करके पद वापस भेजे जा रहे हैं और जिन युवाओं ने इनमें आवेदन किया था, अब उनकी फीस भी रिफंड की जाएगी पर इस बारे में नोटिफिकेशन बाद में जारी किया जाएगा। अब सभी आवेदकों को फीस भरकर कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट होने के बाद अब नए सिरे से भर्तियां हो पाएंगी।

HSSC ने यह भर्तियां रद्द की 2018 की भर्तियां
जूनियर क्रिकेट कोच का एक पद, कयाकिंग व कैनोइंग के जूनियर कोच का एक पद, जूनियर टेनिस कोच के पांच पद, जूनियर रोइंग कोच का एक पद, आयुर्वेदिक डिस्पेंसर के 13 पद, शहरी स्थानीय निकाय में फायर ऑपिरेटर व ड्राइवर के 1646 पदों की भर्तियां रद्द की हैं।

2019 की भर्तियां
पटवारी के 588 पद, कैनाल पटवारी के 1100 पद , ग्राम सचिव के 697 पद, डीएचबीबीएन में असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के 3 पद, एचबीपीएनएल में असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के 2 पद, फार्मासिस्ट के 4 पद, जूनियर स्केल स्टेनो के 34 पद, हिंदी ट्रांसलेटर के 5 पद, यूएचबीबीएनएल में डिविजनल रेवेन्यू अकाउंटेंट के 48 पद और असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के 3 पदों की भर्ती रद्द की गई हैं।

प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर के 2 पद, अकाउंट क्लर्क के 22 पद , सब डिविजनल क्लर्क के 49 पद, जेलदार के 23 पद. लेबोरेट्री अटेंडेंट के 28 पद, फीमेल सुपरवाइजर के 19 और 57 पद, को-ऑपरेटिव सोसायटी में सब इंस्पेक्टर के 409 पदों की भर्तियां रद्द की हैं।

2020 की भर्तियां
चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर में नायब नयों तहसीलदार के 6 पद, इलेक्शन कानूनगो के 21 पद, ऑटो डीजल मैकेनिक के 39 पद. टेलीफोन ऑपरेटर के 9 पद, इलेक्ट्रीशियन के 115 पद , इंस्पेक्टर के 32 पद , स्टोर कीपर के 15 पद, इलेक्ट्रीशियन के 4 पद , जूनियर मैकेनिक के 10 पद, अकाउंट क्लर्क के 11 पद, स्टोर कीपर के 3 स्टोर पद, स्टोर क्लर्क के 6 पद, टर्नर की इंस्ट्रक्टर के 93 पद, फिटर इंस्ट्रक्टर के 144 पद, फार्मासिस्ट के 25 पद और लेबोरेटरी टेक्नीशियन के 28 पदों की भर्तियां रद्द की हैं।

HSSC Jobs Cancled: हरियाणा में लाखों युवाओं को बड़ा झटका, HSSC ने ग्राम सचिव समेत रद्द की ये 40 भर्तियां, देखिये पूरी लिस्ट

HSSC Jobs Cancled: हरियाणा में लाखों युवाओं को बड़ा झटका, HSSC ने ग्राम सचिव समेत रद्द की ये 40 भर्तियां, देखिये पूरी लिस्टHSSC Jobs Cancled: हरियाणा में लाखों युवाओं को बड़ा झटका, HSSC ने ग्राम सचिव समेत रद्द की ये 40 भर्तियां, देखिये पूरी लिस्ट