HKRN Recruitment 2024: हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 13 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, विदेश में नौकरी करने का भी मिलेगा मौका

 हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत प्रदेश में 13 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी।
 
 हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 13 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, विदेश में नौकरी करने का भी मिलेगा मौका
WhatsApp Group Join Now

HKRN Recruitment 2024: हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत प्रदेश में 13 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए प्रदेश के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि नौकरियों की एक अलग से व्यापक लिस्ट तैयार की जाए। इसके अलावा उन्होंने प्रशासनिक सचिवों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए भी कहा है। 

जानकारी के मुताबिक,  हरियाणा कौशल रोजगार निगम की 7वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रसाद ने निगम को और अधिक पेशेवर तरीके से काम करने और बिना देरी के मैनपावर की जरूरतों को पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अलावा, निगम को विभिन्न विभागों से विभिन्न श्रेणियों के 13,500 से अधिक मैनपावर के लिए मांग-पत्र प्राप्त हुए हैं, जिन्हें जल्द ही भरा जाएगा।


228 को मिलेगा विदेश में नौकरी करने का मौका 

बैठक में ये भी बताया गया कि निगम विदेश मंत्रालय के अधीन प्रवासी संरक्षक से भर्ती एजेंट लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया में है, जो उसे अपने लेवल पर विदेश में नौकरी के इच्छुक युवाओं को नियुक्त करने में सक्षम बनाएगा। निगम ने एनएसडीसी (NSDC) के माध्यम से विदेश में नियुक्ति के लिए 228 नौकरी चाहने वालों का सिलेक्शन किया है।