HKRN Jobs: हरियाणा के युवाओं को IAS IPS से ज्यादा सैलरी, HKRN के जरिए 10 हजार युवाओं की भर्ती, विदेश भेजने की तैयारी

 
 HKRN Jobs: हरियाणा के युवाओं को IAS IPS से ज्यादा सैलरी, HKRN के जरिए 10 हजार युवाओं की भर्ती, विदेश भेजने की तैयारी 
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा से इजराइल में नौकरी के लिए जाने वाले 10 हजार युवाओं की भर्ती प्रक्रिया तेजी से चल रही है. इसके लिए 16 से 20 जनवरी तक रोहतक में इंटरव्यू प्रक्रिया आयोजित की गई थी. फिलहाल प्रदेश के 530 युवाओं का इजराइल जाने के लिए चयन हुआ है, अब तक 1370 लोगों ने किया था आवेदन रोहतक.

इजराइल में यह भर्ती बार बेंडर, मेसन, टाइल्स-मार्बल मेसन, शटरिंग कारपेंटर जैसे कार्यों के लिए है, जिसमें 1.37 लाख रुपये की सैलरी के साथ-साथ मेडिकल इंश्योरेंस, खाना और रहना भी शामिल है। मासिक वेतन मिलेगा. इन उम्मीदवारों को हर महीने 16,515 रुपये का बोनस भी दिया जाएगा.

इजराइली बिल्डर्स एसोसिएशन के मुताबिक, हर हफ्ते 10 हजार कर्मचारी 700 से 1 हजार के बैच में इजराइल पहुंचेंगे. हरियाणा में करीब 8 हजार युवाओं को चयन प्रक्रिया से गुजरना है, जिनमें से 5600 को योग्य पाया गया है और उन्हें भेजने का काम चल रहा है.