HKRN Job: हरियाणा कौशल रोजगार निगम में निकली भर्ती, यहां जाकर करें आवेदन

 
HKRN में निकली भर्ती
WhatsApp Group Join Now
HKRN Job: Haryana Kaushal Rozgar Nigam में भर्ती निकली है. यह भर्ती Specialized Legal Professional and Others की निकली है. 

HKRN ने इस पोस्ट के लिए 50 पदों पर आवेदन मांगे है. सैलरी की बात की जाए तो यहां पर सेलेक्टेड कैंडिडेट को 35000 रुपये महीना सैलरी मिलेगी. 

यह भर्ती के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इसके लिए hkrnl.itiharyana.gov.in की वेबसाइट पर जाकर आपको आवेदन करना होगा

इस पोस्ट के लिए अंतिम तारीख 9 फरवरी तय की गई है. जिसका आवेदन पोर्टल कल यानी 30 जनवरी से खुल चुका है. 

इस भर्ती के लिए सभी कैटेगिरी में आवेदन फीस जीरो होगी, आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा

इस भर्ती के लिए 18 से 42 साल तक के लोग आवेदन कर सकते है. 

इस भर्ती के लिए B.A, LLB पास युवक ही आवेदन कर सकते है.

भर्ती का डायरेक्ट लिंक:- https://hkrnl.itiharyana.gov.in/VacantJobs