HKRN: हरियाणा के युवाओं को विदेश में मिलेगी नौकरी, 7 देशों ने भेजी 13294 पदों की डिमांड

 
हरियाणा के युवाओं को विदेश में मिलेगी नौकरी, 7 देशों ने भेजी 13294 पदों की डिमांड
WhatsApp Group Join Now

HKRN: हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) ने युवाओं को विदेश में नौकरी पाने का मौका देने का फैसला किया है। निगम का इरादा विभिन्न 7 देशों में 13294 पदों के लिए भारतीय युवाओं की मांग को पूरा करना है। यह एक प्रयास है ताकि हरियाणा के युवा विदेश जाकर नौकरी कर सकें और अवैध रूप से यात्रा करने वाले ठगों से बच सकें।

निगम ने युवाओं को विदेश भेजने के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया खुद ही शुरू कर दी है और लाइसेंस मिलते ही वह विदेश में नौकरी की तैयारी शुरू कर देगा. इससे युवा धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सकेंगे।

निगम ने विभिन्न देशों की मांग के अनुसार पदों, योग्यताओं और वेतन को सार्वजनिक कर दिया है। यूके में 2500 हेल्थकेयर वर्कर्स, इजराइल में 10000 कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, फिनलैंड में 50 हेल्थकेयर केयरगिवर्स, जापान में 20 रेस्तरां स्टाफ, उज्बेकिस्तान में 100 स्ट्रक्चरल फिटर, यूएई में 200 हेवी बस ड्राइवर और अन्य पदों के लिए मांग आई है।

इसके साथ ही निगम ने विदेश सहयोग विभाग, हरियाणा और केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया है। इस पहल के जरिए निगम युवाओं को विदेश में नौकरी पाने में मदद करेगा।