Health Supervisor Recruitment: हेल्थ सुपरवाइजर सहित विभिन्न पदों पर होगी भर्ती, जानिए कब तक करें आवेदन

Health Supervisor Recruitment: हेल्थ सुपरवाइजर,फायर ब्रिगेड अधीक्षक,सफाईकर्मी,ड्राइवर आदि पदों पर नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका आया है। पुणे छावनी बोर्ड ने इन पदों पर भर्ती करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।
उम्मीदवार पुणे छावनी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pune.cantt.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत पुणे छावनी बोर्ड में 167 सफाईकर्मी और अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। उमीदवार 4 अप्रैल तक ऑफलाइन आवेदन कर लें।
आवेदन सम्बंधित तिथि
आवेदन की शुरुआती तारीख : 4 मार्च 2023
आवेदन की आखिरी तारीख - 4 अप्रैल 2023
पदों का विवरण
कंप्यूटर प्रोग्रामर: 1 पद
कार्य दुकान अधीक्षक: 1 पद
फायर ब्रिगेड अधीक्षक: 1 पद
सहायक बाजार अधीक्षक: 1 पद
कीटाणुनाशक: 1 पद
ड्रेसर: 1 पद
ड्राइवर : 5 पद
जूनियर क्लर्क : 14 पद
हेल्थ सुपरवाइजर: 1 पद
लैब असिस्टेंट: 1 पद
लैब अटेंडेंट (अस्पताल): 1 पद
लेजर क्लर्क: 1 पद
नर्सिंग अर्दली: 1 पद
चपरासी: 2 पद
स्टोर कुली : 2 पद
चौकीदार : 7 पद
सहायक चिकित्सा अधिकारी: 5 पद
आयाः 2 पद
हाई स्कूल टीचर (बी.एड.): 7 पद
फिटर : 1 पद
स्वास्थ्य निरीक्षक: 4 पद
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 1 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल): 3 पद
लैब टेक्नीशियन: 1 पद
माली (प्रशिक्षित): 5 पद
मजदूर : 8 पद
सफाई कर्मचारी : 69 पद
स्टाफ नर्स: 3 पद
ऑटो मैकेनिक: 1 पद
डीएड टीचर : 9 पद
फायर ब्रिगेड लश्कर : 3 पद
हिंदी टाइपिस्ट: 1 पद
मेसन: 1 पद
पंप अटेंडेंट: 1 पद
कुल पदों की संख्या- 167
पदों के लिए आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग : 600/- रुपये
अन्य सभी श्रेणी : 400/- रुपये
पदों के लिए आवेदन कहां भेजें
ऑफलाइन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वेबसाइट https://pune.cantt.gov.in पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। विधिवत भरे हुए फॉर्म को भारतीय डाक के माध्यम से मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पुणे छावनी बोर्ड के कार्यालय, गोलीबार मैदान, पुणे 411001, महाराष्ट्र को भेजें।