Haryana School Holidays- हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ी, जानिये कब तक रहेगी छुट्टियां

 
Haryana School Holidays- हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ी, जानिये कब तक रहेगी छुट्टियां
WhatsApp Group Join Now

Chaupal Tv, Chandigarh

हरियाणा में महामारी अलर्ट, सुरक्षित हरियाणा यानि लॉकडाउन की पाबंदियों को एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है। कोरोना महामारी के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से नई गाइंडलाइन के मुताबिक स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और कॉलेजों को अगले आदेशों तक बंद रखा जाएगा।

इधर प्रदेश में 15 जून को स्कूलों को छुट्टियां खत्म हो रही थी। राज्य में शिक्षा विभाग की तरफ से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया था। अब स्कूलों में फिर से छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई है। अब 30 जून तक छुट्टियां आगे बढ़ाई गई है। इसकी जानकारी शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी। चौपाल टीवी रिपोर्ट

प्रदेश में स्कूली बच्चे अवसर एप व एजुसेट के जरिये अपनी पढाई की शुरुआत कर देंगे। इधर शिक्षामंत्री ने पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों की पढाई के लिए किताबों के पैसे खातों में भेजने का ऐलान कर दिया है इसके अलावा किताबों को आगे की कक्षा के छात्रों को देने के निर्देश भी दिये हैं।

स्कूलों में फिलहाल रोटेशन के हिसाब से 50 फीसदी स्टाफ ड्यूटी पर आ रहा है। प्रदेश में 22 अप्रैल से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसे 15 जून तक बढ़ाया गया था, लेकिन अब इसे 30 जून तक आगे बढ़ा दिया है।

स्कूलों में अब बुधवार से हिंदी और इंग्लिशन मीडियम के छात्रों को अलग अलग माध्यम से शिक्षा दिये जाने की तैयारी है। इंग्लिश के लिए स्वयं प्रभा के 12 चैनल रखे गए हैं, वहीं इस बार खास बात यह भी है कि शिक्षक सप्ताह में एक दिन बच्चों को अभिभावकों से फीडबैक भी लेंगे।