Haryana Police Exam: हरियाणा में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा आज, इस वजह से लेना होगा बसों में टिकट

हरियाणा में आज यानी रविवार को पुलिस कांस्टेबल के 6,000 पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी।
 
हरियाणा में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा आज, इस वजह से लेना होगा बसों में टिकट
WhatsApp Group Join Now

Haryana Police Exam: हरियाणा में आज यानी रविवार को पुलिस कांस्टेबल के 6,000 पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी। इसमें वो सभी अभ्यर्थी शामिल होंगे जिन्होंने शारीरिक माप परीक्षण (PMT) और शारीरिक जांच परीक्षण (PST) की परीक्षा पास की है। आज परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को टिकट लेकर ही बसों में सफर करना होगा। ऐसा इसलिए है, कि प्रदेश में आचार सहिंता लगी हुई है। इसलिए अभ्यर्थियों को फ्री बस यात्रा की सुविधा नहीं दी जाएगी। 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह का कहना है कि पुरुष कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा के लिए कुरुक्षेत्र और करनाल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं महिला कांस्टेबल के लिए परीक्षा केंद्र पंचकूला में बनाया गया है। 

उन्होंने कहा कि यह लिखित परीक्षा कुल 84 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इस परीक्षा में पुरुष कांस्टेबल के 5 हजार पदों के लिए 19, 822 अभ्यर्थी और महिला कांस्टेबल के एक हजार पदों के लिए 4,181 अभ्यर्थी शामिल होंगी।

ऐसे होगी एग्जाम सेंटर में एंट्री

परीक्षा केंद्रों में एंट्री करते समय सभी अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग होगी। इसके अलावा अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति भी दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा जिन महिला अभ्यर्थियों ने पायल, कान की बाली और नोज पिन पहनी होगी। उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए घर से निकलने से पहले महिला अभ्यर्थी इन सभी चीजों को उतार दें।