Haryana School Holidays- हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर शिक्षामंत्री ने कही ये बड़ी बात

 
Haryana School Holidays- हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर शिक्षामंत्री ने कही ये बड़ी बात
WhatsApp Group Join Now

Chaupal Tv, Chandigarh

हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर का दसवीं के नतीजों को घोषित किये जाने के बाद बयान आया है। उ्नहोंने कहा कि इस बार दसवीं की कक्षा में सभी बच्चे पास हुए हैं। इस बार 60 हजार बच्चों के शत प्रतिशत नंबर है। वहीं छात्रों को इस बार स्कॉलरशिप नहीं मिलेगी।

शिक्षामंत्री ने कहा कि स्कूलों को खोलने पर अभी कोई विचार नहीं किया है। आपको बता दें कि स्कूलों की 15 जून को छुट्टियां खत्म हो रही है। इस बारे में शिक्षामंत्री ने कहा कि अभी तक कोई विचार स्कूल खोलने पर नहीं किया है।

शिक्षामंत्री ने साफ किया कि जो भी इन नतीजों से असहमत हैं वो बच्चे दोबारा अपने नतीजे देख सकते हैं। शिक्षामंत्री ने बताया कि इंटरनल एसेसेमेंट के आधार पर रिजल्ट घोषित किया गया है। इस बार किसी को टॉपर नहीं घोषित किया गया है।

शिक्षमंत्री ने कहा कि छात्रों और अभिभावकों में अभी तक कोरोना का डर है। जो भी छात्र रिजल्ट से खुश नहीं है वो दोबारा परीक्षा में बैठ सकते हैं. परीक्षा में अव्वल होने पर स्कॉलरशिप दी जाएगी।

कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि निजी स्कूलों में फीस बढोत्तरी के लिए फॉर्मूला बनेगा, जिन निजी स्कूलों ने कोरोना काल में फीस दोगुनी की है वो गलत है।

शिक्षामंत्री ने ऐलान किया कि स्कूलों में पहली से आठवीं तक के बच्चों को 200 से 300 रुपये प्रति छात्र दिये जाएंगे। ये पैसे छात्रों को खातों में भेजे जाएंगे जिससे वो अपनी किताबें खऱीद सकेंगे। वहीं एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत बड़े बच्चों से छोटे बच्चों को किताबें उपलब्ध करवाई जाएगी।