फतेहाबाद में 10 पदों पर निकली भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

 
फतेहाबाद में 10 पदों पर निकली भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Fatehabad

बेरोजगार युवाओं के लिए हरियाणा के जिला फतेहाबाद में भर्ती निकली है। यहां जारी कुल पदों की संख्या 10 है। यहां शिक्षा अधिनियम- 1961 के अंतर्गत अपरेंटिस शिक्षुओं के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनका चयन 1 वर्ष हेतु किया जाएगा।

Recruitment is out for unemployed youth in Fatehabad district of Haryana. The total number of posts released here is 10. Here applications have been invited for the posts of Apprentice Apprentices under the Education Act- 1961. They will be selected for 1 year.

यहां जारी पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास DMLT ( Diploma in Medical Laboratory Technology ) होना अवश्यक है। इन पदों पर हरियाणा से डिप्लोमा करने वालों को वरियता दी जाएगी। आवेदन के उपरांत चयनित शिक्षुओं का प्रशिक्षण कार्यालय एवं प्रशिक्षण भत्ता शिक्षुओं अधिनियम-1961 के अनुसार दे होगा।

To apply for the posts released here, the applicant must have DMLT (Diploma in Medical Laboratory Technology). Preference will be given to those having diploma from Haryana on these posts. After the application, the training office and training allowance of the selected apprentices will be given as per the Apprentices Act-1961.

इच्छुक व योग्य शिक्षक उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन http//portalmhrdnats.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल 10-06-2021 से 16-06-2021 तक खोला जाएगा। इस दौरान आवेदक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए पोर्टल पर Establishment request पर जाए, उसके बाद Find establishment पर क्लिक करें, अब सर्च में Fatehabad सर्च करें, इसके बाद District Civil Hospital Fatehabad के पेज पर जाकर Apply कर सकते हैं।

यहां आवेदन करने के बाद आवेदक को 21-06-2021 तक सांय 5 बजे तक सिविल सर्जन अस्पताल में अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों की फोटो प्रति भी जमा करवाना अनिवार्य है। ऐसा ना करने पर आवेदक का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। सभी शिक्षुओं का चयन केवल मेरिट बेस के आधार पर ही किया जाएगा।