Dr. Kusum UGC Net: हरियाणा की कुसुम ने UGC Net परीक्षा में चौकाया, देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया

 
Dr. Kusum UGC Net: हरियाणा की कुसुम ने UGC Net परीक्षा में चौकाया, देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया
WhatsApp Group Join Now

Dr. Kusum UGC Net: हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग -राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा  दिसंबर 2023 का परीक्षा परिणाम 18 जनवरी को घोषित किया गया।

इस राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा में पूरे देश से 9 लाख अभ्यर्थियों ने पात्रता परीक्षा दी। जिसमें खातीवास गांव में सरकारी स्कूल में बतौर अध्यापिका डॉ  कुसुम यादव ने लोक प्रशासन विषय में अपने पहले ही प्रयास में न केवल नेट की परीक्षा पास की अपितु देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त कर शिक्षा जगत और अपने परिवार का मान बढ़ाया।

गौरतलब है कि डॉक्टर कुसुम यादव पहले भी वर्ष 2016 में विधि विषय में नेट जेआरएफ उत्तीर्ण कर महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक से अपनी डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर अपना शोध कार्य पूरा कर चुकी है।

शिक्षिका ने 2021- 23 सत्र में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन में परास्नातक की डिग्री नए कीर्तिमान स्थापित कर स्वर्ण पदक भी पक्का किया है।

शिक्षिका कुसुम यादव विभिन्न राज्य और जिला स्तरीय कार्यक्रमों के अलावा शिक्षा विभाग में मास्टर ट्रेनर की भूमिका का निर्वहन भी कर रही है।

हरियाणा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति द्वारा, एन सी एफ एफ एस आधारित बाल वाटिका की किताब को तैयार करने के साथ-साथ विभिन्न विषयों की पाठ्य सामग्री तैयार करने में भी अग्रणीय रही है।

शिक्षिका डॉ कुसुम यादव अपने द्वारा अर्जित ज्ञान को सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के शिक्षण अधिगम में लगाकर देश सेवा में अपना योगदान देने को संकल्पित है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों को दिया है।