Apala Mishra : UPSC इंटरव्यू में रिकॉर्ड तोड़कर IFS बनीं डॉ. अपाला मिश्रा, शेयर करी अपने नये सफर की तस्वीरें
डॉ. अपाला मिश्रा, AIR 9 यूपीएससी 2020 दरअसल, यूपीएससपी 2020 में नौवीं रैंक हासिल करने वालीं डॉ. अपाला मिश्रा को भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) मिली है। अपाला ने राजनयिक पासपोर्ट के साथ कई तस्वीरें शेयर कर भारतीय विदेश सेवा में जल्द नई जिम्मेदारी मिलने की खुशी जाहिर की है।
यूपीएससी इंटरव्यू में सबसे अधिक अंकों का रिकॉर्ड
बता दें कि यूपीएससी के इंटरव्यू में डॉ. अपाला मिश्रा ने बीते पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। अपाला ने इंटरव्यू में 215 अंक हासिल किए। इनसे पहले साल 2014 में जैनब सैयद ने 220 अंक पाए थे। बात अगर यूपीएससी के इतिहास में इंटरव्यू में सर्वाधिक अंक पाने की तो यह रिकॉर्ड 228 अंकों के साथ नीलाभरा दासगुप्ता के नाम साल 2007 में दर्ज हुआ था।
राजनयिक पासपोर्ट क्या होता है?
बता दें कि विदेश जाने वालों के लिए भारत में तीन तरह के पासपोर्ट जारी किए जाते हैं, जिनमें नियमित पासपोर्ट, आधिकारिक पासपोर्ट व डिप्लोमेटिक (राजनयिक) पासपोर्ट शामिल है। डिप्लोमेटिक पासपोर्ट 'टाइप डी' का है। इसके मैरून रंग का कवर होता है। यह पासपोर्ट भारतीय डिप्लोमेट, वरिष्ठ स्तर के सरकारी अधिकारियों और डिप्लोमेटिक कुरियर को जारी किया जाता है।
गाजियाबाद की रहने वाली हैं डॉ. अपाला मिश्रा आईएफएस
बता दें कि आईएफएस अधिकारी डॉ. अपाला मिश्रा का परिवार गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-5 स्थित ऑलिव काउंटी में रहता है। ये मूलरूप से बस्ती जिले की रहने वाली हैं। अपाला मिश्रा के पिता अमिताभ मिश्रा भारतीय सेना में कर्नल पद से रिटायर हुए हैं। अपाला मिश्रा के भाई अभिलेख मिश्रा आर्मी में मेजर हैं। उनकी मां डॉ. अल्पना मिश्र दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में हिंदी डिपार्टमेंट में प्रोफेसर हैं।
आईएफएस अपाला मिश्रा की शिक्षा
फौजी परिवार में जन्मी अपाला मिश्रा की शुरुआती शिक्षा देहरादून के स्कूल से हुई। यहां पर दसवीं तक की पढ़ाई की। फिर दिल्ली से 11वीं और 12वीं उत्तीर्ण की। हैदराबाद के आर्मी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज से डेंटल सर्जरी में ग्रेजुएशन कर दंत चिकित्सक बन गईं। 2018 में यूपीएससी की तैयारियां शुरू की और अपने तीसरे प्रयास में साल 2020 में नौवीं रैंक हासिल की।