Coal India Recruitment 2022: कोल इंडिया में 481 पदों पर निकली भर्तियाँ, यहाँ देखें आवेदन की पूरी जानकारी

 
Coal India Recruitment 2022: कोल इंडिया में 481 पदों पर निकली भर्तियाँ, यहाँ देखें आवेदन की पूरी जानकारी
WhatsApp Group Join Now

Coal India Recruitment 2022: भारत सरकार की महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने अपने आठ विभागों में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 481 वैकेंसी निकली हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 जुलाई से शुरू होंगे। इन पदों के लिए 7 अगस्त को रात 11.59 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार कोल इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट www.coalindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों का ब्योरा

कार्मिक और एचआर-138

पर्यावरण-68

सामग्री प्रबंधन-115

मार्केटिंग और सेल्स-17

सामुदायिक विकास-79

लीगल-54

जनसंपर्क-06

कंपनी सचिव-04

शैक्षणिक योग्यता

पर्सनल एंड एचआर: एचआर या इंडस्ट्रियल रिलेशंस अथवा पर्सनल मैनेजमेंट में डिग्री/पीजी डिप्लोमा या पीजी प्रोग्राम। एचआर में MBA अथवा मास्टर्स ऑफ सोशल वर्क। डिग्री में 60 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

एनवायरनमेंट: एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग में डिग्री। डिग्री में 60 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

मटेरियल मैनेजमेंट: इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीयरिंग के साथ दो साल का फुल टाइम एमबीए। या पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट । कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ।

मार्केटिंग एंड सेल्स: मार्केटिंग में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए। या पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट। 60 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

कम्यूनिटी डेवलपमेंट: कम्यूनिटी डेवलपमेंट/रूरल डेवलपमेंट/कम्यूनिटी ऑर्गनाइजेशन एंड डेवलपमेंट प्रैक्टिस/ अरबन एंड रूरल कम्यूनिटी डेवलपमेंट/ रूरल एंड ट्राइबल डेवलपमेंट/ डेवलपमेंट मैनेजमेंट/ रूरल मैनेजमेंट में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा।

चयन

चयन के लिए एक ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। तीन घंटे में 100-100 प्रश्न वाले दो पेपर होंगे। प्रश्न ऑब्जक्टिव टाइप होंगे। पहले प्रश्नपत्र में जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, रिजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और जनरल इंग्लिश से जुड़े सवाल होंगे। दूसरा प्रश्न पत्र में प्रोफेशन से जुड़े सवाल होंगे।