हरियाणा में युवाओं को बड़ा झटका, ये एक और बड़ी भर्ती हुई रदद्

 
हरियाणा में युवाओं को बड़ा झटका, ये एक और बड़ी भर्ती हुई रदद्
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Hisar

हरियाणा में युवाओं को बड़ा झटका लगा है। दरअसल दक्षिण हरियाण बिजली वितरण निगम ने एक बड़ी भर्ती को रद्द कर दिया है। DHBVN की तरफ से ये झटका तब दिया गया जब 146 जूनियर सिस्टम इंजीनियर पदों पर चयनित युवा अंतिम परिणाम आने के बाद निगम की तरफ से नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे।

The youth in Haryana has suffered a major setback. Actually Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam has canceled a big recruitment. This blow was given by DHBVN when the youth selected on 146 Junior System Engineer posts were waiting for the appointment from the corporation after the final result.

DHBVN की बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक में लिया गया यह फैसला नव चयनित 146 जूनियर सिस्टम इंजीनियर युवाओं के भविष्य को अंधकार में डाल रहा है। इस फैसले के बाद नव चयनित जूनियर सिस्टम इंजीनियर युवाओं ने बिजली मंत्री चौ़ रणजीत सिंह चौटाला से मुलाकात करके मामले में हस्तक्षेप की मांग की।

This decision taken in the meeting of the Board of Directors of DHBVN is putting the future of the newly selected 146 Junior System Engineer youth in the dark. After this decision, the newly selected Junior System Engineer youth met Power Minister Chow Ranjit Singh Chautala and demanded his intervention in the matter.

जिसके बाद बिजली मंत्री ने डीएचबीवीएन के चीफ इंजीनियर एडमिनिस्ट्रेशन से मोबाइल पर बातचीत की। चीफ इंजीनियर एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा की निगम में आईटी सेल वर्किंग में न होने के कारण ज्वाइनिंग नहीं करवाई।

सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व महासचिव सतीश सेठी ने कहा कि ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के साथ विभाग को ऐसा करना भद्दा औऱ क्रुर मजाक के जैसा है। उन्होंने मुख्यमंत्री व बिजली मंत्री से मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर बिना किसी देरी किए नव चयनित इन युवाओं को ज्वाइन करवाने की मांग की।

11-2019 की विज्ञापन संख्या के तहत कैटेगरी संख्या 1 के तहत 146 पदों पर जुनियर सिस्टम इंजीनियर के पदों पर आवेदन मांगे गए थे। जिसकी परीक्षा फरवरी 2020 में ली गई। जिसके बाद 22 अप्रैल 2021 को इसका अंतिम परिणाम जारी किया गया। जिसके बाद चयनित युवा नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे।

आपको बता दें कि बेरोजगारी के इस दौर में सरकार इससे पहले भी टीजीटी अंग्रेजी के 1035 व पीजीटी संस्कृत के 523 की भर्ती को रद्द कर चुकी है। एक तरफ जहां कोरोना के दौर में प्राइवेट सैक्टर में युवा बेरोजगार हो रहे हैं, ऐसे में सालों की मेहनत के बाद युवा सरकारी नौकरी में चयन लेते हैं और विभाग या सरकार के एक छोटे से फैसले से सैकड़ों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाता है।