BPSC Head Master Recruitment 2024: हेड मास्टर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

BPSC Head Master Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार में हेड मास्टर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रियी बंद कर दी गई थी उसे दोबारा रजिस्ट्रेशन लिंक ओपन कर दी गई है।
आधिकारिक वेबसाइट
इन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर bpsc.bih.nic.in जाना होगा. यहां से आप इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन करने की आखिरी तारीख
बीपीएससी हेड मास्टर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 16 मई तक का मौका दिया गया है. इस तारीख के बाद एप्लीकेशन लिंक क्लोज कर दिया जाएगा. ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि तय तारीख से पहले ही अपने फॉर्म भर दें.
वैकेंसी डिटल
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 6061 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा. इनमें से कुल 2014 पद महिलाओं के लिए रिजर्व हैं. इस संबंध में डिटेल जानकारी के लिए बीपीएससी की वेबसाइट पर विजिट करें.
सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को मिलेगी नियुक्ति
बीपीएससी हेड मास्टर भर्ती 2024 के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक रिटेन एग्जाम 14 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
स्टेट एजुकेशन डिपार्टमेंट के तहत निकली बीपीएससी हेड मास्टर भर्ती 2024 के जरिए प्राइमरी स्कूलों में रिक्त पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.