Agniveer Bharti: हरियाणा के रोहतक में इस तारीख को होगी अग्निवीर भर्ती, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

हरियाणा में 10 से 15 जुलाई तक अग्निवीर भर्ती रैली होने वाली है। यहां रोहतक के स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में 10 से 15 जुलाई तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजन किया जाएगा। 
 
हरियाणा के रोहतक में इस तारीख को होगी अग्निवीर भर्ती, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
WhatsApp Group Join Now


Agniveer Bharti: हरियाणा में 10 से 15 जुलाई तक अग्निवीर भर्ती रैली होने वाली है। यहां रोहतक के स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में 10 से 15 जुलाई तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजन किया जाएगा। 

इस भर्ती में सैनिक नर्सिंग सहायक, सिपाही फार्मा, आरटी जेसीओ, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर कार्यालय सहायक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास व अग्निवीर ट्रेडमैन 8वीं पास तथा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पदों पर भर्ती की जाएगी। 

वहीं इस पर जानकारी देते हुए भर्ती निदेशक दीपक कटारिया ने बताया कि भर्ती रैली के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए रैली अधिसूचना में वर्णित दस्तावेजों के अलावा एडमिट कार्ड एवं आधार कार्ड अनिवार्य है। 


सामान्य प्रवेश परीक्षा पास करने व भर्ती रैली के लिए चुने गए उम्मीदवार अपने यूजर नेम व पासवर्ड की सहायता से सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से 27 जून से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय कोई परेशानी हो तो वह 9 जुलाई तक स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

उन्होनें कहा कि सेना में भर्ती निशुल्क व मेरिट के आधार पर की जाती है। उम्मीदवार किसी भी दलाल के बहकावे में न आए। सेना भर्ती पूर्णतया निष्पक्ष एवं पारदर्शी है। सभी शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ही नामांकित किया जाता है। भर्ती प्रक्रिया में कोई भी दलाल हस्तक्षेप नहीं कर सकता। वहीं बाहर से आने वाले उम्मीदवारों के लिए रैली के दौरान ठहरने के लिए उचित प्रबंध किया गया है। उम्मीदवार किसी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 8901384498 पर संपर्क कर सकते है।