Sarkari Naukri: बिजली विभाग में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन, यहां जानिए पूरी डिटेल

सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। पंजाब स्टेट पॉवर कोर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने ग्रेजुएट/टेक्निशियन अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
 
Sarkari Naukri
WhatsApp Group Join Now

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। पंजाब स्टेट पॉवर कोर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने ग्रेजुएट/टेक्निशियन अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट mhrdnats.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

इन पदों के लिए उम्मीदवार 20 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस तारीख के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। लेकिन आपको बता दें कि इन पदों के लिए केवल पंजाब का निवास पत्र रखने वाले उम्मीदवारों को तरजीह दी जाएगी। 

इस भर्ती के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 439 पदों को भरा जाएगा। इसमें से 106 पद इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस, 36 डिग्री स्ट्रीम और 297 टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए आरक्षित हैं। इसके साथ ही आयु सीमा कि बात की जाए तो इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से अधिक होना चाहिए।

कुल पद: 439

अधिक जानकारी 

  • इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस : 106 पद
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस (गैर इंजीनियरिंग) : 36 पद
  • टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस : 297 पद

शैक्षिक योग्यता

ग्रेजुएट अप्रेंटिस पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, बीकॉम, बीए, बीएससी जैसे कोर्सेस किए हुए उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं।
इसके साथ ही टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए। उसका डिप्लोमा ऐसे संस्थान से होना चाहिए, जिसे सरकार के स्टेट काउंसिल या बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से मान्यता मिली हो।

जानिए कैसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mhrdnats.gov.in पर जाना होगा। 
  • इसके बाद खुद को एनरॉल करें और पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • अब PSPCL द्वारा नोटिफाई किए गए ट्रेनिंग सीट के लिए अप्लाई करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी भरे और सबमिट कर दें।
  • अंत में आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर निकलवा लें।