RPSC Sr Teacher Recruitment 2022: माध्यमिक शिक्षा विभाग में 9760 वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन अब 14 मई तक

 
RPSC Sr Teacher Recruitment 2022: माध्यमिक शिक्षा विभाग में 9760 वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन अब 14 मई तक
WhatsApp Group Join Now

RPSC School Lecturer Recruitment 2022: टीचिंग में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्कूल लेक्चरर (School Lecturer) के 102 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. जल्द ही इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस नौकरी को हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में अच्छे नंबर लाकर मेरिट लिस्ट में जगह बनानी होगी. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर इस भर्ती की विस्तृत डिटेल अपलोड कर दी है.

भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें

आयोग के अनुसार स्कूल लेक्चरर के इन 102 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 मई 2022 से शुरू हो जाएगी. योग्य उम्मीदवार 14 जून 2022 तक इन पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हैं. फिलहाल लिखित परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा

स्कूल लेक्चरर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होने चाहिए. इसके अलावा उनके पास B.Ed या इसके समकक्ष कोई डिग्री होनी चाहिए. खास बात यह है कि B.Ed में उम्मीदवारों के न्यूनतम 48% अंक होने चाहिए. इससे कम अंक वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे. आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए.

इतना है आवेदन शुल्क

अन्य राज्यों के जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये है. राजस्थान के ओबीसी और बीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 250 रुपये है. एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क है. यह ऑनलाइन जमा किया जा सकता है.

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

आवेदन का लिंक 16 मई 2022 से राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर एक्टिव हो जाएगा. योग्य उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन जमा कर सकेंगे. वेबसाइट पर आपको नोटिफिकेशन और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी.