Nursing Bharti 2022: नर्सिंग ऑफिसर के 4000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, जल्द शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस

 
Nursing Bharti 2022: नर्सिंग ऑफिसर के 4000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, जल्द शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस
WhatsApp Group Join Now

OSSSC Recrutiment 2022 Notification: ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) की तरफ से नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. आयोग ने नर्सिंग ऑफिसर (Nursing Officer) के 4070 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और आगामी 14 मई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारोंं को ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार विभाग के तहत आने वाले अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में नियुक्त किया जाएगा.

यहां जानें भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें

नोटिफिकेशन के मुताबिक नर्सिंग ऑफिसर के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 मई 2022 से शुरू होगी. योग्य उम्मीदवार 7 जून 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों को 12 जून 2022 तक अपना आवेदन फॉर्म कंप्लीट कर सबमिट करना होगा. इसके बाद आवेदन का लिंक इनएक्टिव हो जाएगा.


जरूरी योग्यता और उम्र सीमा

फिलहाल इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. विस्तृत नोटिफिकेशन में शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवारों के लिए यह नर्सिंग ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका है.

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

नर्सिंग ऑफिसर के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 14 मई 2022 से शुरू होगी. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर इस भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 14 मई को आवेदन का लिंक एक्टिव हो जाएगा और उम्मीदवार वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.