Most Beautiful IAS: देश की खूबसूरत IPS अफसर, विदेश से नौकरी छोड़कर आई थी भारत, अब काम की होती है तारीफ

 
Most Beautiful IAS: देश की खूबसूरत IPS अफसर, विदेश से नौकरी छोड़कर आई थी भारत, अब काम की होती है तारीफ
WhatsApp Group Join Now

आज हम एक IPS अफसर पूजा यादव के बारे बात करने जा रहे हैं, जो देश की बेहद खूबसूरत महिला अधिकारी हैं। पूजा हरियाणा की रहने वाली हैं। इनका जन्म 20 सितम्बर 1988 बल्कि पढने मे भी बहुत तेज रही हैं। उनका सपना था IPS अफसर बनने का जो उन्होने अपनी मेहनत और लगन से पूरा कर लिया हैं।


गौरतलब है कि हरियाणा की रहने वाली पूजा यादव ने साल 2018 मे UPSC एग्जाम पास किया और वह IPS अफसर बन गयी हैं। इसके लिए उन्होने जर्मनी में लगी नौकरी भी छोड दी। ये सब पूजा के लिए इतना आसान नही था, क्योकि शुरूआत में उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी। इस सब के बावजूद भी उन्होने कभी हार नही मानी। अपना खर्च चलाने के लिए वह कभी बच्चो को टयूशन तो कभी रिसेप्शनिस्ट का काम किया हैं।

20 सितम्बर 1988 को जन्मी पूजा का बचपन हरियाणा में बीता इन्होने अपनी शुरूआती पढाई भी हरियाणा से ही की। जैव प्रौद्योगिकी और फास्ट फूड प्रौद्योगिकी में एम.टेक(M.Tech in Biotechnology and fast food Technology) करने के बाद इनकी नौकरी कनाडा मे लग गई।कनाडा मे जॉब करने के बाद वह जर्मनी चली गई और वही काम करने लगी।



UPSC पाठशाला के हवाले से DNA मे छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ सालो तक कनाडा और जर्मनी मे नौकरी के बाद पूजा को एहसास हुआ कि वह भारत को छोडकर विदेश के विकास मे याेगदान दे रही हैं। इसके बाद उन्होने नौकरी छोड दी। अब उन्होने UPSC एग्जाम देने का फैसला किया दूसरे बार में बनी IPS अफसर Pooja Yadav ने नौकरी छोडने के बाद UPSC के एग्जाम की तैयारी में जूट गयी। पहले प्रयास मे उन्हे सफलता नही मिली। दूसरे प्रयास मे उन्होने अपनी मंजिल पा ली, और 2018 कैडर की IPS नियुक्त की गयी।

IPS विकल्प से शादी रिपोर्ट के अनुसार Pooja Yadav ने इस साल 18 फरवरी को IPS विकल्प Bharadwaj से शादी की थी। दोनो की मुलाकात मसूरी मे लाल बहादूर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मे हुई थी। पूजा के पति 2016 बैच के है और केरल कैडर के Officer हैं। लेकिन उन्होने अब गुजरात कैडर में ट्रांसफर का अनुरोध किया हैं।