KU Datesheet: कुरुक्षेत्र विश्‍वविद्यालय ने जारी की स्नातक छठे सेमेस्‍टर की परीक्षा डेटशीट, 16 जून से होंगी शुरू

 
KU Datesheet: कुरुक्षेत्र विश्‍वविद्यालय ने जारी की स्नातक छठे सेमेस्‍टर की परीक्षा डेटशीट, 16 जून से होंगी शुरू
WhatsApp Group Join Now


कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 16 जून से शुरू होने वाली स्नातक पाठ्यक्रमों की छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट मंगलवार को जारी कर दी है। यह परीक्षाएं आफलाइन माध्यम से ली जाएंगी। कुवि प्रशासन की ओर से डेटशीट कुवि की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि छात्र हितों को देखते हुए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में अगले सत्र में प्रवेश परीक्षा को देखते हुए स्नातक छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 जून से करवाने का फैसला लिया गया है। इन परीक्षाओं के जल्द किए जाने पर अब विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में आवेदन करने में आसानी होगी।


कुवि परीक्षा नियंत्रक डा. हुकम सिंह ने बताया कि कुवि की 16 जून से शुरू होने वाली स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। इसके साथ ही इन पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई हैं।

इसकी अधिसूचना सभी संबंधित विभागाध्यक्षों, कालेजों, संस्थानों के प्राचार्यों व निदेशकों को ई-मेल के माध्यम से जारी कर दी गई हैं। इन परीक्षाओं में बीए छठा सेमेस्टर, बीएससी छठा सेमेस्टर, बीए आनर्स छठा सेमेस्टर, बीएससी आनर्स छठा सेमेस्टर, बीकाम छठा सेमेस्टर, बीकाम अंतिम वर्ष, बीसीए छठा सेमेस्टर, बीबीए छठा सेमेस्टर, बीएससी आइटी छठा सेमेस्टर, बीएससी फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स छठा सेमेस्टर, बीटीएम छठा सेमेस्टर, बीएससी फैशन डिजाइनिंग छठा सेमेस्टर व बीएससी होम साइंस छठा सेमेस्टर शामिल हैं।


स्ट्रे वैकेंसी राउंड में 36 विद्यार्थियों ने लिया दाखिला

बीएएमएस और बीएचएमएस में दाखिले के लिए श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसिलिंग की गई। बैचलर आफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी में 12 और बैचलर आफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी में 24 विद्यार्थियों को एडमिशन मेरिट सूची के आधार पर दाखिला दिया गया। स्ट्रे वैकेंसी राउंड में 49 विद्यार्थियों ने भौतिक रूप से उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें से 18 विद्यार्थियों ने आनलाइन और 31 ने आफलाइन माध्यम से दाखिले के लिए फार्म भरे थे।


ड्राफ्ट एंड काउंसिलिंग कमेटी के संयोजक डा. आशीष मेहता ने बताया कि दूसरे स्ट्रे वैकेंसी राउंड में 36 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है। विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन के बाद मेरिट सूची के आधार पर बीएएमएस में 12 और बीएचएमएस में 24 अभ्यर्थियों को दाखिला दिया गया है। आयुष विश्वविद्यालय से संबंधित छह महाविद्यालयों में बीएएमएस की 61 और बीएचएमएस की 23 सीटें रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि बाकी रिक्त सीटों की काउंसलिंग का शेड्यूल भारत सरकार द्वारा नियुक्त उच्च स्तरीय कमेटी की ओर से जारी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय समेत विश्वविद्यालय से संबंधित पांच महाविद्यालयों में बीएएमएस की सभी सीटें दूसरे स्ट्रे वैकेंसी राउंड के बाद भरी जा चुकी हैं, जबकि सात महाविद्यालयों की 84 सीटें अभी खाली हैं।