Indian Army Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए भारतीय सेना में इन पदों पर निकली भर्ती, यहाँ देखें भर्ती की पूरी जानकारी

 
Indian Army Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए भारतीय सेना में इन पदों पर निकली भर्ती, यहाँ देखें भर्ती की पूरी जानकारी
WhatsApp Group Join Now

Indian Army Jobs 2022 : भारतीय सेना में 10वीं पास युवाओं के लिए Sarkari Naukri करने का सुनहरा अवसर(Golden Opportunity) आया है।

Notification Published:

Indian Army ने 07 May, 2022 के रोजगार समाचार पत्र में नाई, चौकीदार और स्वास्थ्य निरीक्षक के पद पर भर्ती के लिए एक Notification प्रकाशित की है।

Vacancy Details:

Indian Army की ओर से इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से से कुल 113 पदों को भरा जाएगा।

◆ नाई(Barber) : 12

◆ चौकीदार(Chowkidar) : 43

◆ स्वास्थ्य निरीक्षक(Health Inspector) : 58 पद

Education Qualification:

◆ नाई(Barber):

इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं यानि Matric पास या समकक्ष के साथ नाई के व्यापार में प्रवीणता होना चाहिए।

◆ चौकीदार(Chowkidar):

बताते चलें की इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं यानि Matric पास या समकक्ष होना जरूरी हैं।

◆ स्वास्थ्य निरीक्षक(Health Inspector):

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं यानि Matric या समकक्ष योग्यता और Sanitary Inspector Course Certificate होना चाहिए।

Age Limit:

◆ नाई(Barber) : 18 से 27 वर्ष

◆ चौकीदार(Chowkidar) : 18 से 27 वर्ष

◆ स्वास्थ्य निरीक्षक(Health Inspector) : 18 से 25 वर्ष

How To Apply?:

आपको बताते चलें की इन पदों पर Offline Apply करने वाले उम्मीदवारों को सभी आवश्यक Documents के

साथ पूरा भरा हुआ आवेदन पत्र, Presiding Officer (BOO-I), HQ Southern Command (BOO-I) पर

विज्ञपन प्रकाशन(Advertisement Published) की तारीख से 45 दिनों के भीतर पहुंचाना होगा।

इसके अलावा इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार Official Notification चेक कर सकते हैं।

Indian Army Bharti 2022 Important Link

Application Form Click Here
Download Notification Click Here