IAS Riya Dabi: IAS Topper टीना डाबी के बहन रिया भी हैं आईएएस अधिकारी, खूबसूरती में भी कम नहीं, देखें Photo

 
IAS Riya Dabi: IAS Topper टीना डाबी के बहन रिया भी हैं आईएएस अधिकारी, खूबसूरती में भी कम नहीं, देखें Photo
WhatsApp Group Join Now

IAS Topper Tina Dabi and Riya Dabi: आईएएस परीक्षा में टॉपर रह चुकी टीना डाबी की दूसरी शादी हाल ही में खूब चर्चा में रही थी। टीना डाबी सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियों में रहती है, लेकिन आपको जानकार हैरान होगी कि टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी एक आईएएस अधिकारी है और खूबसूरती में अपनी बहन से कम नहीं है। टीना डाबी जहां भारत की सबसे प्रसिद्ध IAS अधिकारियों में से एक हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी छोटी बहन भी अब सुर्खियों में हैं। आइए जानते हैं 23 साल की रिया डाबी के बारे में -

भोपाल में जन्मी है रिया डाबी

टीना डाबी की बहन रिया डाबी का जन्म 12 जुलाई 1998 को भोपाल में हुआ था। जब उनकी बड़ी बहन टीना 7वीं क्लास में थी, तभी उनका पूरा परिवार दिल्ली में शिफ्ट हो गया था और आगे की पढ़ाई भी दोनों बहनों ने दिल्ली में की थी। रिया ने अपनी स्कूली पढ़ाई कॉन्वेंट जीसस एंड मैरी स्कूल, दिल्ली से पूरी की। फिर दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से राजनीति विज्ञान में बीए किया और आईएएस की परीक्षा की तैयारी में जुट गई। गौरतलब है कि इन दोनों अधिकारी बहनों के पिता जसवंत डाबी BSNL दिल्ली में महाप्रबंधक हैं, वहीं मां मां हिमानी डाबी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा की पूर्व अधिकारी रह चुकी है।

IAS Riya Dabi: IAS Topper टीना डाबी के बहन रिया भी हैं आईएएस अधिकारी, खूबसूरती में भी कम नहीं, देखें Photo

सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है रिया डाबी

अपनी बड़ी बहन टीना डाबी की तरह ही रिया डाबी भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है और अक्सर अपने फोटो वीडियो शेयर करती है। रिया भी खूससूरती में किसी से कम नहीं है। इंस्टाग्राम पर उनके 374k फॉलोअर्स हैं। हाल ही में जब बड़ी बहन टीना डाबी की दूसरी शादी हुई थी तो रिया ने पीच कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी और उनकी फोटो को इंस्टाग्राम पर 1.25 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया।

Who is Ria Dabi? - Quora

साल 2020 में IAS बनी रिया डाबी

रिया डाबी 2020 में आईएएस अधिकारी बनी थी। उन्होंने परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की थी, वहीं बहन टीना डाबी 2015 की UPSC टॉपर हैं। रिया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी थी। रिया ने कहा कि UPSC परीक्षा को क्रैक करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत, अनुशासन और बहुत धैर्य की जरूरत होती है।

IAS Topper Tina dabi sister Ria dabi got 15th rank in UPSC CSE Mains result  2021

कोरोना में ऑनलाइन कोचिंग से की थी पढ़ाई

रिया का कहना है कि जब कोविड -19 महामारी के कारण 2020 में UPSC की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं तो उन्होंने ऑनलाइन कोचिंग कक्षाओं के माध्यम से अपनी पढ़ाई जारी रखी और 2021 में यूपीएससी को क्रैक किया। कोरोना काल में उन्होंने जमकर मेहनत की थी। रिया डाबी राजस्थान कैडर की IAS हैं। उनकी बहन टीना और बहनोई प्रदीप गावंडे भी राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं।

Meet Ria Dabi, who bagged AIR 15 in UPSC CSE Main 2020