IAS Interview Questions: ऐसी कौन सी मुर्गी है जो हरे रंग के अंडे देती है? जानें UPSC इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ऐसे सवालों के जवाब

 
IAS Interview Questions: ऐसी कौन सी मुर्गी है जो हरे रंग के अंडे देती है? जानें UPSC इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ऐसे सवालों के जवाब
WhatsApp Group Join Now

UPSC Level Tricky Questions: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से UPSC की परीक्षा (UPSC Exam) भी शामिल है. इसमें कई चरण होते हैं. इन्हीं चरणों में से एक चरण इंटरव्यू राउंड होता है. इस राउंड में लोग अक्सर फंस जाते हैं. ऐसे में हमने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कुछ खास सवाल और उनके जवाब तैयार किए हैं, जिससे वो जान सकेंगे कि किस तरह के सवाल इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.

1. सवाल: कटे हुए सेब (Apple) का रंग क्यों बदल जाता है?

जवाब: इसके पीछे एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है. सेब में कैटीचिन, पालीफिनोल और कैफीटेनिन अम्म पाए जाते हैं. जब सेब (Apple) को काटा जाता है को उसमें उपस्थिति फीनोलेज असिड (Acid) हवा के संपर्क में आते हैं.

2. सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो गर्म करने के कारण जम जाती है?

जवाब: अंडा

3. सवाल- यदि किसी को बिना पैराशूट के एक प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वो बच जाता है. कैसे?

जवाब: उस समय प्लेन रनवे पर था. दरअसल यह एक ट्रिकी प्रश्न ही है जिसके जरिए इंटरव्यू लेने वाले आपका IQ लेवल चेक करते हैं.

4. सवाल- डंकन पैसेज कहां है?

जवाब: दक्षिणी और लिटिल अंडमान के बीच में.

6. सवाल: मैसेज (Message) को हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब: सूचना या संदेश.

7. सवाल: ऐसा कौन सा देश है जहां लड़की को शादी करने पर सरकारी नौकरी मिल जाती है?

जवाब: आइसलैंड.

8. सवाल: ऐसी मुर्गी जो हरे रंग के अंडे देती है?

जवाब: नेडी मुर्गी.

9. सवाल: ऐसा शब्द जिसे हम देखते हैं लेकिन पढ़ते नहीं हैं?

जवाब: नहीं.

10. सवाल: वह कौन सी चीज है जो एक बार बढ़ जाती है, लेकिन फिर कभी घटती नहीं है?

जवाब: उम्र.