Echs Rcruitment : हरियाणा में एक्स सर्विस मैन के लिए निकली इन पदों पर भर्ती,जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

Echs Rcruitment : नौकरी से रिटायरमेंट होने के बाद अगर एक बार फिर नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है।
 
 हरियाणा में एक्स सर्विस मैन के लिए निकली इन पदों पर भर्ती

Echs Rcruitment : नौकरी से रिटायरमेंट होने के बाद अगर एक बार फिर नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। हरियाणा एक्स सर्विस कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम फरीदाबाद के लिए 

चिकित्सक,दंत चिकित्सा,फार्मासिस्ट,क्लर्क आदि पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। हरियाणा एक्स सर्विस कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम द्वारा 13  पदों पर नियुक्ति करने के लिए नोटिस जारी कर आवेदन 

शुरू कर दिए हैं।आवेदन की अंतिम तिथि 21  फरवरी है।  इस भर्ती में एक्स सर्विस मैन को ज्यादा प्रेफरेंस दी जाएगी। वैसे अन्य फ्रेशर और अनुभवी उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

कुल पद

पदों की कुल संख्या-13 है 

आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां

इन पदों के लिए उम्मीदवार  23 जनवरी 2023 से लास्ट डेट 21 फरवरी से पहले कर सकता है। 
इंटरव्यू डेट 2 मार्च 2023 

पदों का नाम और योग्यता

मेडिकल स्पेशलिस्ट: संबंधित स्पेशलिटी में एमडी/एमएस/डीएनबी
चिकित्सा अधिकारी: एमबीबीएस
दंत चिकित्सा अधिकारी: बीडीएस
डेंटल ए/टी/एच: डेंटल हाइजीनिस्ट/क्लास डीएच/डोरा कोर्स (सशस्त्र बल) में डिप्लोमा होल्डर
फार्मासिस्ट: बी फार्मेसी या फार्मेसी डिप्लोमा
क्लर्क: स्नातक / वर्ग लिपिक व्यापार (सशस्त्र बल)
डाटा एंट्री ऑपरेटर: स्नातक / वर्ग लिपिक व्यापार (सशस्त्र बल)
सफाईवाला (केवल ईएसएम के लिए): साक्षर

पदों के लिए आयु सीमा

 इन सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 42 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं भर्ती के लिए छूट सरकारी नियम के अनुसार दी जाएगी।

वेतनमान

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 16 हजार 800 से 1 लाख रुपये तक वेतन दिया जाएगा। 

ईसीएचएस फरीदाबाद पदों के लिए फॉर्म कैसे भरें

ईसीएचएस भर्ती पोर्टल पर जाएं।
या
एम्प्लॉयमेंट न्यूज पेपर से डाउनलोड करें
जी.एस.पी. फॉर्म भरें।
जरूरी जानकारी को भरें और जरूरी दस्तावेजों की कॉपी करें
और नोटिस में दिए गए खाते पर भेजें फरीदाबाद या पलवल