Ankita Sharma IPS Biography: दबंग लेडी IPS अफसर नक्सल इलाके में उठाए रखती हैं AK-47, छूट रहे विरोधियों के पसीने

 
Ankita Sharma IPS Biography: दबंग लेडी IPS अफसर नक्सल इलाके में उठाए रखती हैं AK-47, छूट रहे विरोधियों के पसीने
WhatsApp Group Join Now

अंकिता शर्मा (Ankita Sharma) मूल रूप से छत्तीसगढ (Chhattisgarh) के दुर्ग शहर की रहनेवाली है। वह छत्तीसगढ़ कैडर की आईपीएस (IPS) है तथा उन्हें छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस ऑफिसर बनने का गौरव भी प्राप्त है। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा को तीसरे प्रयास में वर्ष 2018 में 203 वी रैंक से पास किया था। वर्तमान में अंकिता शर्मा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम पुलिस अधीक्षक (CSP) के पद पर आजाद चौक में कार्यरत है।

Ankita Sharma is an IPS of Chhattisgarh cadre. She has the definition of becoming the first woman IPS from Chhattisgarh. Ankita Sharma IPS had obtained 203 ranks in the UPSC exam 2018. She was successful in the third attempt. They are originally from the fort city of Chhattisgarh. At present, the post of Municipal Superintendent of Police (CSP) Azad Chowk is posted in Raipur, the capital of Chhattisgarh.

Ankita Sharma IPS Biography: दबंग लेडी IPS अफसर नक्सल इलाके में उठाए रखती हैं AK-47, छूट रहे विरोधियों के पसीने

छत्तीसगढ़ का बस्तर बीते कई दशकों से नक्सलवाद का दंश झेल रहा है. नक्सलियों ने बस्तर में जमकर आतंक मचाया है. लेकिन पिछले कुछ सालों में यहां की तस्वीर कुछ बदली है. जवानों द्वारा लगातार चलाए गए अभियानों की वजह से यहां पर नक्सली धीरे-धीरे बैकफुट पर आ रहें हैं.

महिला अधिकारी भी नक्सलवाद को खत्म करने के लिए अपना अहम योगदान निभा रही हैं. एक ऐसी ही महिला आईएपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा को नक्सल ऑपरेशन का जिम्मा सौंपा गया है. 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी अंकिता को प्रदेश सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ मोर्चे पर तैनात किया है.

नक्सलियों के खिलाफ मोर्च पर तैनात हैं आईपीएएस अंकिता शर्मा

अंकिता खाली समय में युवाओं को पढ़ाती कराती हैं. प्रदेश की पहली महिला आईपीएस बनने के लिए उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इसलिए उन्होंने तय किया कि जो परेशानी उन्हें झेलनी पड़ी वो किसी अन्य छात्रों को न झेलनी पड़े. इसके लिए वो खुद ऑनलाइन टीचिंग दे रही हैं. इसकी वजह से वो इलाके में काफी लोकप्रिय भी हो गई है.

Ankita Sharma was born and raised up in Durg, Chhattisgarh, and completed her school education in Durg, Chhattisgarh. As of 2021, Pooja’s age is now 30 Years. In this article, we discuss IPS Ankita Sharma Wiki, Rank, Husband, Contact Number, Age, Height Education, Cases, Biography & More.

Ankita Sharma IPS Biography: दबंग लेडी IPS अफसर नक्सल इलाके में उठाए रखती हैं AK-47, छूट रहे विरोधियों के पसीने

आईपीएस अंकिता शर्मा फिलहाल रायपुर के आजाद चौक इलाके में नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) पद पर कार्यरत हैं। अंकिता छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हैं और उन्होंने स्कूली शिक्षा वही से प्राप्त की है। अंकिता शर्मा ने 2018 में तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 203वीं रैंक हासिल की। कुछ समय बाद अंकिता होम कैडर पाने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस अफसर बनी हैं। अंकिता ने ग्रेजुएशन पूरी दुर्ग से की और फिर एमबीए किया और यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं।

Ankita Sharma is an IPS Officer s a 2018 batch of the Chhattisgarh cadre. She is of Durg as well as has been granted her home cadre. Ankita Sharma is a glamorous but powerful world of IPS. In a short period, she worked hard and become good for the general masses. When she has cracked the UPSC Examination after her marriage. She was married to the Captain, in the Indian Army. She always gives credit to her husband.

Ankita Sharma IPS Biography: दबंग लेडी IPS अफसर नक्सल इलाके में उठाए रखती हैं AK-47, छूट रहे विरोधियों के पसीने

Ankita Sharma IPS Biography [Wiki]
Ankita Sharma was born in 25 April 1992 in Durg, Chhattisgarh. She did her MBA after graduating from the fort of Chhattisgarh. Then, instead of joining a company, she started converting her childhood dream of becoming an IPS into reality. Moved to Delhi to prepare for UPSC. Stayed here for six months and returned back to the fort. Further preparation was done by staying home and showed success.

Ankita is new to the charming but powerful world of IPS officer. However, in a short time span, she showed determination to do good for ordinary people. As ASP, he has successfully investigated the deteriorating law and order situation.

Husband: Ankita is married to Indian Army Captain Vivekananda Shukla. After marriage, he named his name Ankita Shukla. This has caused a bit of confusion as she is sometimes referred to as Ankita Sharma while in some other places she is referred to as Ankita Shukla.

Ankita Sharma IPS Biography: दबंग लेडी IPS अफसर नक्सल इलाके में उठाए रखती हैं AK-47, छूट रहे विरोधियों के पसीने

अंकिता शर्मा ने दुर्ग शहर से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद MBA किया। उसके बाद उन्होंने नौकरी नहीं की और आईपीएस बनने के सपने को पूरा करने में जुट गई। यूपीएससी की तैयारी करने के लिए अंकिता शर्मा 6 महीने दिल्ली रही। उसके बाद वह वापस अपने घर आ गई और घर पर रहकर ही तैयारी करने लगी, जिसका परिणाम यह निकला कि वह यूपीएससी में सफलता प्राप्त की।

IPS Ankita Sharma Husband Name
Ankita Sharma is the daughter of Durg’s real estate businessman Rakesh Sharma and housewife Savita Sharma. 28 years old Ankita Sharma is the eldest of three sisters. They do not have brothers. No one from his family is in the civil service. Along with her looks, she is often in the headlines for working in a domineering style.