Women IAS Officers: 22 साल की उम्र में UPSC पास करने वाली 5 महिला अफसर, किसी की खूबसूरती के चर्चे, कोई सबसे ज्यादा एक्टिव

 
Women IAS Officers: 22 साल की उम्र में UPSC पास करने वाली 5 महिला अफसर, किसी की खूबसूरती के चर्चे, कोई सबसे ज्यादा एक्टिव
WhatsApp Group Join Now

सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Service Exam) में कामयाबी हासिल करना वैसे तो हर युवा का सपना होता है लेकिन जिस उम्र में कई लोग अपने करियर को लेकर सोच भी नहीं पाते, उस उम्र में ये लड़कियां IAS बन गईं। आज ये दूसरों के लिए प्रेरणा बन रही हैं। इन्हें ब्यूटी विद ब्रेन भी कहा जाता है। आइए जानते हैं ऐसी ही पांच महिला अफसर के बारें में जिन्होंने सबसे कम उम्र में ही देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास कर ली...

अनन्या सिंह

Women IAS Officers: 22 साल की उम्र में UPSC पास करने वाली 5 महिला अफसर, किसी की खूबसूरती के चर्चे, कोई सबसे ज्यादा एक्टिव

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की अनन्या सिंह (Ananya Singh) को कौन नहीं जानता। 10वीं-12वीं में टॉपर रहीं अनन्या जब सिविल सर्विस की परीक्षा में पास हुईं तो बहुत से लोगों को तो पहले यकीन ही नहीं हुआ। क्योंकि उस समय उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी। उन्होंने साल 2019 में यूपीएससी की परीक्षा दी और पहले ही अटेम्प्ट में कामयाबी हासिल कर ली। ऑल इंडिया उनकी 51वीं रैंक आई थी।

सिमी करन

Women IAS Officers: 22 साल की उम्र में UPSC पास करने वाली 5 महिला अफसर, किसी की खूबसूरती के चर्चे, कोई सबसे ज्यादा एक्टिव

ओडिशा के बालासोर जिले की रहने वाली सिमी करन (Simi Karan) भी उन महिला अफसरों में शामिल हैं, जिन्होंने 22 साल की उम्र में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी। सिमी ने साल 2019 में ही सिविल सर्विसेज की परीक्षा दी और उनकी ऑल इंडिया 31वीं रैंक आई थी।

टीना डाबी

Women IAS Officers: 22 साल की उम्र में UPSC पास करने वाली 5 महिला अफसर, किसी की खूबसूरती के चर्चे, कोई सबसे ज्यादा एक्टिव

अक्सर चर्चा में रहने वाली आईएएस ऑफिसर टीना डाबी (Tina Dabi) की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। जब साल 2015 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की तो उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी। उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा टॉप किया था। पहले ही अटेम्प्ट मेंउन्हें पहली रैंक मिली थी।

स्वाति मीणा

Women IAS Officers: 22 साल की उम्र में UPSC पास करने वाली 5 महिला अफसर, किसी की खूबसूरती के चर्चे, कोई सबसे ज्यादा एक्टिव

तेज तर्रार और दबंग महिला अफसरों में शामिल स्वाति मीणा (Swati Meena) राजस्थान के अजमेर की रहने वाली हैं। उन्होंने साल 2007 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और महज 22 साल की उम्र में आईएएस अफसर बन गई थीं। उनकी ऑल इंडिया रैंक 260 थी।

स्मिता सभरवाल

Women IAS Officers: 22 साल की उम्र में UPSC पास करने वाली 5 महिला अफसर, किसी की खूबसूरती के चर्चे, कोई सबसे ज्यादा एक्टिव

स्मिता सभरवाल (Smita Sabharwal) ने साल 2000 में सिविल सर्विस की परीक्षा पास की। ऑल इंडिया उनकी चौथी रैंक थी। जब वह आईएएस अफसर बनी तो उनकी उम्र महज 22 साल थी। वह तेलंगाना में पोस्टेड हैं। मुख्यमंत्री के सचिव के तौर पर काम कर रही हैं।