महंगी क्रीम नहीं चावल के मांड से शीशे की तरह चमकेगा चेहरा, जानें बनाने और इस्तेमाल करने का सही तरीका
हर कोई चमकते बेदाग चेहरे की ख्वाहिश रखता है। लेकिन मार्किट में मिलने वाले केमिकल प्रोडक्ट पर हजारों रुपए खर्च करने के बाद भी चेहरे पर निखार नहीं आता। बल्कि आपकी स्किन पहले से और ज्यादा खराब हो जाती है।
आपके चेहरो को महंगे प्रोडक्ट नहीं बल्कि किचन में रखे चावल शीशे की तरह चमका सकते है। चावल का मांड यानी चावल के पानी को अलग-अलग तरह से स्किन केयर का हिस्सा बनाया जा सकता है। ये पानी स्किन को मुलायम बनाता है और चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाकर निखार भी देता है।
यही नहीं चावल के पानी से चेहरे पर बने दाग-धब्बे भी हल्के हो जाते है और डार्क सर्कल्स को कम हो जाते है। ये तो सिर्फ कुछ फायदे है, लेकिन जब आप इसे इस्तेमाल करेंगे तो पके इसके और ज्यादा फायदे देखने को मिलेंगे।
लेकिन सबसे पहले ये जान लें कि चावल का पानी बनाते कैसे है और इसे चेहरे पर किन-किन तरीकों से लगाया जा सकता है।
कैसे बनाएं चावल का पानी
· सबसे पहले 2 कप पानी में एक कप चावल भिगो दें।
· आधे घंटे बाद आप देखेंगे कि चावल नीचे रह गए और चावल का मांड ऊपर आ गया है।
· बस तैयार है चावल का पानी चेहरे पर लगाने के लिए।
· चावल के इस पानी को आप बोतल में भर लें और अप्लाई करें।
कैसे करें अप्लाई ?
अब सवाल ये है कि इसे चेहरे पर अप्लाई कैसे करना हैं तो चावल का पानी लगाने का एक तरीका है कि आप इसे चेहरे पर मल लें। इसे रूई की मदद से भी चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके अलावा, चावल के पानी को स्प्रे बोतल में भरकर भी चेहरे पर छिड़का जा सकता है।
चावल के पानी का टोनर
टोनर स्किन केयर का बहुत जरुरी हिस्सा है। चावल के पानी को आप फेस टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए चावल के पानी में 2 चम्मच एलोवेरा जैल लें और इसमें गुलाबजल भी डालें। इसे अच्छे से मिक्स करके किसी शीशी में भरकर रखें। और चेहरे पर लगाएं।
फेस सीरम
चावल के पानी को फेस सीरम भी बना सकते हैं। इसके लिए आधा कप चावल के पानी में एलोवेरा जैल के साथ ही 2 विटामिन ई कैप्सूल भी मिला लें। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा सोफ्ट और कोमल बनती है।