Fitness Tips: बिना जिम जाए भी रहेंगे एकदम फिट, यहां जानें आसान तरीका

आज की बिजी लाइफस्टाइल के चलते जिम नहीं जा पाते। ऐसे में अगर आप बिना जिम जाए अपने आपको फिट रखना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है।
 
बिना जिम जाए भी रहेंगे एकदम फिट, यहां जानें आसान तरीका
WhatsApp Group Join Now

Fitness Tips: आज की बिजी लाइफस्टाइल के चलते जिम नहीं जा पाते। ऐसे में अगर आप बिना जिम जाए अपने आपको फिट रखना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना जिम जाए ही फिट रह सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

झाडू-पोछा लगाना
फिट रहने की शुरुआत घर में झाड़ू-पोछा लगाने से करें। ये दोनों काम आपको बैठकर करना है। इससे पेट अंदर होता है, जांघ के साथ पैरों और हाथों की अच्छी एक्सरसाइज हो जाती है। अगर आप पेट की चर्बी कम करने के तमाम उपाय आजमाकर थक चुके हैं, तो एक बार इसे ट्राई करें। नियमित रूप से इस काम को करने से मसल्स भी बनने लगती है। हां स्टैंडिंग मॉप्स इसमें काम नहीं आएगा। मतलब उससे हाथों की एक्सरसाइज होती है, शरीर के बाकी हिस्सों की नहीं। हफ्ते दो हफ्ते में ही आपको शरीर में होने वाले बदलाव नजर आने लगेंगे।

बागवानी करना
बागवानी करना कई तरीकों से हमें फायदा पहुंचाता है। एक तो इससे मेंटल हेल्थ अच्छी रहती है, दूसरा इससे कैलोरीज भी बर्न होती है। साथ ही ये शौक आपके घर और गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने का भी काम करता है। रिसर्च में भी यह बात आई है कि बागवानी मूड को लाइट रखने का काम करती है।

आटा गूंदना
अगर आपको मसल्स बनानी है, लेकिन इसके लिए घर में डंबल्स नहीं, तो आप आटा गूंदना शुरू करें। इसे करने में पूरे हाथ की अच्छी- खासी एक्सरसाइज हो जाती है। 

कपड़े धोना
कपड़े धोना भी हाथ, कमर और पैरों के लिए अच्छीएक्सरसाइज है। साथ ही इससे कैलोरी भी बर्न होती है। मशीन की जगह हाथ से कपड़े धोना शुरू कीजिए, फिर देखिए इसके फायदे।