Beauty Tips: अनचाहे बालों को हटाने में मदद करेगा अंडा, इस तरीके से कर सकते है इस्तेमाल

अनचाहे बालों को हटाने में मदद करेगा अंडा, इस तरीके से कर सकते है इस्तेमाल 
 
 Beauty Tips: अनचाहे बालों को हटाने में मदद करेगा अंडा, इस तरीके से कर सकते है इस्तेमाल 
WhatsApp Group Join Now

Beauty Tips: कुछ महिलाएं चेहरे के अनचाहे बालों को छिपाने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करती है,  जो नुकसानदायक साबित हो सकता है, क्योंकि चेहरे की त्वचा बहुत सेंसिटिव होती है।

वहीं कुछ लोग हर महीने होने वाले वैक्सिंग के दर्द से परेशान है। ऐसे में कुछ घरेलु नुस्खे आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते है। हांलाकि इस परेशानी को अगर नैचुरल तरीके से दूर करना चाहती हैं तो अंडे का इस्तेमाल जरूर करें


1.    अंडे के सफेद भाग के इस्तेमाल से त्वचा की रंगत साफ होती हैं। इसके अलावा इसमें एस्ट्रिंजेंट प्रॉपर्टीज होती हैं जिससे चेहरे के रोमछिद्र सिमट जाते हैं और त्वचा में कसाव आता है। वहीं, चीनी से चेहरा स्क्रब करने से सारे डेड सेल्स निकल जाते हैं। इसलिए अंडा और चीनी का फेसपैक लगाने से चेहरे के बाल आसानी से निकल जाते हैं।     


2.    अंडा और चीनी का फेसपैक बनाने के लिए एक अंडे का सफेद भाग और दो चम्मच चीनी लें। इन दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाकर सूखने दें। जब यह सूख जाए तो चेहरे पर पानी डालकर हल्के हाथों से मसाज करें। थोड़ी देर बाद चेहरा साफ कर लें। हफ्ते में इसे दो बार जरूर करें।


3.    अगर आप अंडे का इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं तो दो चम्मच नींबू के रस में दो चम्मच चीनी और 10 चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद मसाज करते हुए चेहरा सादे पानी से साफ कर लें। हफ्ते में दो से तीन बार यह काम जरूर करें। इससे आपके चेहरे के अनचाहे बाल जरूर कम हो जाएंगे। लेकिन अगर आपको किसी चीज से एलर्जी है तो पहले आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें।